रुबी ने 10वीं में जिले में किया द्वितीय स्थान प्राप्त, विद्यालय परिवार ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
Updatenews247.com/आष्टा:- एंजेल्स पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा रूबी बघेल पिता उमेश बघेल ने कक्षा दसवीं में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर सीहोर जिले की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 96.8% प्राप्त किए। रूबी की सफलता पर विद्यालय परिवार ने आज स्कूल संचालक जिस जोसिफ, प्राचार्य विजयन एमके. वाइस प्रिंसिपल भरत वर्मा के अनुशंसा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका किलेश्वरी ओम, राजामणि शर्मा, वंशिका ठाकुर ने रूबी एवं इनकी मम्मी श्रीमती ममता बघेल को एवं वाइस प्रिंसिपल भरत शर्मा द्वारा उनके पिता उमेश बघेल को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर रूबी की इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात स्कूल संचालक जिस जोसिफ ने रूबी को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर माखन कुशवाह भी उपस्थित रहे। स्कूल संचालक जिस जोसिफ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा दसवीं के 44 विद्यार्थियों में से 14 ने 75% से अधिक एवं 14 ने 60% से अधिक अंक अर्जित किए।