धनंजय जाट आष्टा:- स्थानीय विद्यालय मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल अलीपुर आष्टा के कक्षा १२वीं के ५७ व कक्षा १०वीं के ५० विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। कक्षा १२वीं में ४५ विद्यार्थियों व कक्षा १०वीं मे ३६ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रैणी प्राप्त की ।
कक्षा १२वीं मे गणित समूह मे काव्या तिवारी पिता श्री कमलेश तिवारी ने ९१.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, ज्योति मेवाड़ा जसमत मेवाड़ा ने ८७.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, संम्मुख मेवाड़ा पिता श्री कुंवर मेवाड़ा ने ८६.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान समूह मे मनीषा यादव पिता श्री जसमत यादव ने ८५.६ प्रतिशत अंक, प्राप्त कर प्रथम, स्नेहा प्रजापति पिता श्री सुनील प्रजापति ने ७९.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, रूक्कया शेख पिता श्री बदरूद्दीन ७८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, वाणिज्य समूह मे कनिका शर्मा पिता श्री जितेन्द्र शर्मा ने ९१.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, संध्या दंगोलिया पिता श्री शंकरलाल दंगोलिया ने ७९.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मुस्कान बागवान पिता श्री मुकेश बागवान ने ६८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा १०वीं मे चंचल बागवान पिता श्री प्रवीण बागवान ने ९३.६ प्रतिशत अंक व मोनिका मालवीय पिता श्री महेश मालवीय ने ९३.६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, स्नेहा सोनी पिता श्री संजय सोनी ने ९०.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, आरती वर्मा पिता श्री महेश वर्मा ने ८७.६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं विद्यायल के प्राचार्य विनीत त्रिवेदी व सभी शिक्षकों को दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय, बी.आर.सी. सी. महोदय एवं संकुल प्राचार्य , विद्यालय के संचालक नोशे खान व प्राचार्य विनीत त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, शिक्षक जी.डी. बैरागी, के.डी. बैरागी, अतुल सुराणा, शंकर जाट, शिखा तिवारी, सुलताना अली, सहित स्टॉफ के सभी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाए दी और कहा की अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल अलीपुर आष्टा ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा मे सफलता प्राप्त की।