धंनजय जाट/आष्टा:- संस्था मॉडर्न पब्लिक हा. से. स्कूल जिसने लगातार आठवी बार भी सफलता का परचम लहराया है। कक्षा-10वीं एवं 12वीं के छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही छात्र नकूल जायसवाल पिता शशिकांत जायसवाल ने 91% अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं में पूरी कक्षा मे सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा मुस्कान दवारिया पिता राजाराम दवारिया ने 95% अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में पूरी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं संस्था के कक्षा-10वीं व 12वीं के 70% से उपर अंक अर्जित करने वाले छात्र/छात्राओं में
कक्षा-10वीं मुस्कान दवारिया-95, अंशिका सिंह-92, पूर्णिमा मेवाड़ा-92, जया वर्मा-87, प्रियांशु वर्मा-88, शुभम वर्मा-88, सुमित वर्मा-88, विशाल मालवीय-87, आर्यन मालवीय-87, प्रियंका मालवीय-85, तनू प्रलाथिया-84, गौतम मेवाड़ा-83, देवेश वर्मा-82, मयंक विश्वकर्मा-81, आयुश सोलंकी-81, विजेन्द्र सोलंकी-80, पायल गौर-79, रजत वर्मा-79, भूमिका चौरसिया-79, अभिजीत चन्द्रवंशी-76, शिवांग चन्द्रवंशी-75, शुभम मेशरा-74, रूपेश परमार-74, सक्षम वर्मा-74, रजनीश सोंगरा-73, आलोक मालवीय-71, पायल राजपूत-71, बलवान राजपूत-70, संदीप ठाकुर-70
कक्षा-12वीं नकूल जायसवाल-91, रिषिका चंद्रवंशी-89, शैलेष चंद्रवंशी-87, सौरभ जैन-87, आयुश अटारिया-86, हेमलता चंद्रवंशी-85, तमन्ना कुशवाहा-84, अभिषेक मालवीय-83, मुस्कान चन्द्रवंशी-83, याचना मेवाड़ा-82, वंशराज ठाकुर-82, साक्षी परमार-82, शुभम पलासिया-81, अनुज परमार-81, आकाश वर्मा-80, प्रांजल गुप्ता-80, रूची मालवीय-80, प्रियांशु ठाकुर-79, सोनू वर्मा-79, राहूल भाटी-79, अशी पाटीदार-78, रामसमर्थ कुशवाहा-78, अंकित अटारिया-77, अभिषेक परमार-77, राशि चौधरी-75, सचिन सालोकिया-75, कृष्णपाल मालवीय-74, लक्ष्मी राठौर-73, मोनिका ठाकुर-73, पारूल परमार-73, दिपक परमार-72, संदीप मेवाड़ा-72, संदीप मालवीय-71, यश गौतम-71, कशिश बौरागी-71, रूद्रप्रताप राजपूत-71
सभी सफल छात्र/छात्राओं को अधिक अंक अर्जित करने पर स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्षक श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री षंकर लाल परमार स्कूल समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, बी.एल. मालवीय,निर्मला सारसिया, अनिता विष्वकर्मा, वर्षा माथुर, बिन्दिया गोस्वामी, अंजली चौरसिया, पूजा पाठक, अंजू नावड़े, कविता ठाकुर, दिपिका मालवीय, अनिता परमार, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोषी, रामचन्दर विष्वकर्मा, राजेष बड़ोदिया, पंकज सिंह, विकास चौरसिया, रवि पाठक आदि ने बधाई दी व छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।