धंनजय जाट/आष्टा:- एंजेल्स पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा रूबी बघेल पिता उमेश बघेल ने कक्षा दसवीं में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर सीहोर जिले की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 96.8% प्राप्त किए। रूबी ने बताया कि मुझे मेरे टॉपर्स पॉइंट कोचिंग के संचालक जगदीश सर का कॉल आया की रूबी सीहोर जिले की मेरिट लिस्ट आपको द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, मैं तुरंत अपने कोचिंग सेंटर पहुंची।
मम्मी पापा एवं सर टीचर के गाइड से मिला जिले में द्वितीय स्थान:- रूबी
रुबी ने जानकारी देते हुए हमें बताया कि मैं प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करती थी जब भी छुट्टी होती थी तब 10-12 घंटे घर पर ही पढ़ाई करती थी, एवं मेरी मम्मी मुझे कुछ भी कार्य नहीं करने देती थी सिर्फ पढ़ाई करने के लिए बोलती रहती है व पापा भी हमेशा यही कहते कि पढ़ाई पर ध्यान दो। इसी के साथ मेरे एंजेल्स पब्लिक स्कूल के सभी क्लास टीचर एवं मेरे टॉपर्स प्वाइंट कोचिंग के जगदीश सर एवं सभी टीचरों का मेरी सफलता में विशेष सहयोग रहा है।