dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा:- मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्डरी स्कूल अलीपुर आष्टा मे सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि.आष्टा के प्राचार्य नारायण सिंह ठाकुर, बी.आर.सी.सी. अजब सिंह राजपूत, बी.ए.सी. मनोज विश्वकर्मा, विद्यालय के संचालक नौशे खान, प्राचार्य विनीत त्रिवेदी की उपस्थिति मे मेघावी विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन मे संकुल प्राचार्य महोदय ने बताया कि सीखने का क्रम लगातार जारी रहना चाहिए आपने जितने भी अंक आज प्राप्त किये है उससे ज्यादा अंक के लिये आपका प्रयास जारी होना चाहिए। बी.आर.सी. महोदय ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी। प्राचार्य श्री विनीत त्रिवेदी ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण विश्व मे यदि किसी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह है विद्यार्थी फिर भी अपनी पढ़ाई को लेकर जागृत नजर आये जिसका उदाहरण आज हमारे सामने है, मैं समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक बधाई देता हुॅ।

मेधावी विद्यार्थियों कक्षा- के.जी.-2 मे मो. उसेद अंसारी पिता मो. उबेद अंसारी प्रथम स्थान, अजीज फातिमा पिता बक्कार अली द्वितीय स्थान, इफरा खानम पिता रिजवान तृतीय स्थान, कक्षा-1 मे देवांशी शर्मा पिता संदीप शर्मा प्रथम स्थान, तेहरीम अंसारी पिता ताहीर अंसारी द्वितीय स्थान, फाजिल अली पिता सयद शाहिद अली तृतीय स्थान, कक्षा-2 मे आलिया फातिमा पिता इम्तीयाज अहमद प्रथम स्थान, विभूति तिवारी पिता विनोद तिवारी द्वितीय स्थान, मानवी शर्मा पिता सुनील विश्वकर्मा, कक्षा-3 मे फायजा खान पिता नाजीम खान प्रथम स्थान, प्रशांत सावारिया पिता महेश सावारिया द्वितीय स्थान, माही शर्मा पिता निलेश शर्मा तृतीय स्थान, कक्षा-4 मे रिधीमा खत्री पिता राजेश खत्री प्रथम स्थान, जिकरा खान पिता अमीन उद्दीन द्वितीय स्थान, रेनुका मेवाड़ा पिता नरेश मेवाड़ा तृतीय स्थान,

कक्षा-5 मे रोनक मेवाड़ा पिता नरेश मेवाड़ा, आरूसी पिता इंदरसिंह मेवाड़ा द्वितीय स्थान, वेदिका प्रजापति पिता महेश प्रजापति तृतीय स्थान, कक्षा-6 मे इशिका वर्मा पिता महेश वर्मा प्रथम स्थान, दिक्षा मालवीय पिता लीलाधर मालवीय द्वितीय स्थान, आयुषी उईके पिता संतोष उईके तृतीय स्थान, कक्षा-7 विद्या पेरवाल राधेश्याम पेरवाल प्रथम स्थान, तनु मेवाड़ा पिता जीवन मेवाड़ा द्वितीय स्थान, अनुराधा मालवीय पिता मुकेश मालवीय द्वितीय स्थान, अक्सरा शर्मा पिता सुनील शर्मा तृतीय स्थान, कक्षा-8 मे निधी सावारिया महेश सावारिया, नियती तिवारी पिता कमलेश तिवारी द्वितीय स्थान, आयुष जाटव पिता दयाराम जाटव तृतीय स्थान, कक्षा-9 मे प्राची खत्री पिता राजेश खत्री प्रथम स्थान, अस्मिता मेवाड़ा पिता मोरसिंह मेवाड़ा द्वितीय स्थान, आदित्य जैन पिता सचिन जैन तृतीय स्थान, कक्षा-11 मे जया बागवान पिता प्रवीण बागवान प्रथम स्थान, कुमकुम मेवाड़ा पिता जीवनसिंह मेवाड़ा द्वितीय स्थान, मानसी गोस्वामी पिता हिरदेश गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम मे एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, ऑफिस इंचार्ज रेखा शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर कुशल भूतिया, एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिखा तिवारी एवं प्रशंसा तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!