पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल द्वारा सीहोर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का किया आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अपराधों पर नियंत्रण व निराकरण  एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए निर्देश। पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी का जिला सीहोर में आगमन हुआ, इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत  द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक ली।

उक्त वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई – ➡️03 माह से अधिक अवधि के लंबित अपराधों की विस्तृत समीक्षा कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ➡️चिन्हित अपराधों की समीक्षा की गई एवं इस वर्ष कुल 8 अपराधो में 100 प्रतिशत सजायबी हुई , इस उत्कृष्ट कार्यवाही को आगे भी जारी रखने हेतु निर्देशित किया । ➡️पॉक्सो एक्ट की समीक्षा कर प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। ➡️01 वर्ष से अधिक अवधि के लंबे चालानो की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने के निर्देश दिए ।

➡️60 दिवस से अधिक अवधि के अनुसूचित जाति/जनजाति के लंबित अपराधों की समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही करने एवं जाति  प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित अपराधों में संबंधित राजस्व अधिकारी से समन्वय कर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निराकरण करने के निर्देश दिए । ➡️लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए । ➡️ 06 माह से अधिक अवधि के लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने एवं अपराध घटित होना पाए जाने पर शीघ्र अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ➡️धारा 173 (8)जा.फो./193(4) बीएनएनएस के विवेचना में लंबित अपराधो की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।

➡️लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटो की समीक्षा कर तामीली कराने एवं ई समन को तकनीकी माध्यम से तामील कराने के निर्देश दिए। ➡️महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए । ➡️संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र पतारसी कर बरामदगी कर निराकरण करने के निर्देश दिए । ➡️लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । ➡️सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए । उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारियो के साथ समीक्षा की गई तथा प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

✅इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहार गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं मोहर्रम, कावड़ यात्रा आदि त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जावे। ✅पैदल भ्रमण एवं फील्ड में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ✅ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय कर आवश्यकता पड़ने पर सहयोग लिया जाए । ✅थाना प्रभारियों  को स्वयं एवं अधीनस्थ बल के द्वारा आम जनता  से अपना व्यवहार अच्छा रखने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन करने, साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से

ग्राम/कस्बों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा,  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी श्री रवि शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेरूंदा श्री विजय अंभौरे, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर/उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री प्रवीण चढ़ोकर , रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेंद्र यादव एवं  थाना  प्रभारीगण तथा सूबेदार यातायात सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ➡️गुरू पूर्णिमा त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल ग्रामीण रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के  साथ कुबरेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन का निरीक्षण किया गया।
✅उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं के साथ शालीनता का व्यवहार  किया जाए तथा महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा यातायात नियंत्रण हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

✅आयोजन स्थल पर महिला पुलिस बल, यातायात पुलिस एवं अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जाए, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके,आदि निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री सुनीता रावत, एसडीएम श्री तन्‍मय वर्मा, श्री प्रवीण चढ़ोकर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, रक्ष्ज्ञित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्‍द्र यादव ,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव,थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक माया सिंह एवं सूबेदार यातायात ब्रजमोहन धाकड़ तथा स्‍वास्‍थय विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, पीएचई एवं अन्‍य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!