dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धनंजय जाट/आष्टा। मप्र भाजपा द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। दिये गये कार्यक्रमो के अनुसार आज सीहोर जिले के आष्टा नगर मंडल ने सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आष्टा नगर पालिका में भाजपा द्वारा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती के आतिथ्य में स्वच्छता दूतो का स्वागत सम्मान कर नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने सभी उपस्थित सफाई कर्मियों के पैर धो कर उन्हें मिठाई खिलाई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा हमारे स्वच्छता दूतो ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी जो सराहनीय कार्य किया उनकी इस सेवा के बदले उनका जितना भी सम्मान किया जाये कम है। अपनी जान को जोखिम में डालकर भी उन्होंने स्वच्छता मिशन के कार्य में रुकावट नहीं आने दी। वे दिन-रात नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे रहे। ऐसे स्वच्छता दूतों का आज हम सम्मान कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने नगर के नागरिकों को आह्वान किया कि ये नगर आपका अपना शहर है।

आष्टा नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान करें तथा जो सफाई कर्मी नगर में दिन में और रात में सफाई करते हैं उनकी मेहनत को घरों से कचरा सड़कों पर फेंक कर उनकी मेहनत पर पानी ना फेरे। जब वाहन आये तब कचरा उस कचरा वाहन में ही डाले। इस अवसर पर आज नगर नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने में जो वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं उसके लिए उनका स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने की उपस्थिति में सभी अतिथियों ने स्वच्छता दूत दीपक, प्रकाश, अनिल, राकेश, अशोक, राजू भाई, विनोद घेंघट,अमरदीप सांगते आदि का स्वागत सम्मान कर मिठाई खिलाई गई।

इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय,जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नगर महामंत्री धनरूपमल जैन, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भगवत मेवाड़ा, राजाराम मालवीय,मनीष धारवा, अवनीश पिपलोदीया, नरेंद्र ठाकुर, तेज सिंह ठाकुर,अजीत कुशवाहा, देवकरण पहलवान, रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही नगर पालिका सीएमओ नंदकिशोर परसानिया, लेखापाल अनिरुद्ध नागर, इंजीनियर अनिल धुर्वे, इसरार भाई,रमेश यादव पिंकी शर्मा बिल्ला शर्मा, आशीष बैरागी सहित नगर पालिका के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धनरूपमल जैन ने किया तथा अंत में आभार रवि शर्मा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!