

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतर्राष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब अपनी समाजसेवा करने के लिए अपनी अलग पहचान बनाता है, यह संस्था गरीबों की मदद के साथ शिक्षा के क्षेत्र में, जनहित के कार्यों में भी हमेशा सक्रिय रहता आया है। इसी कड़ी में आष्टा इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवनिर्मित अध्यक्ष के चयन हुआ। इनरव्हील क्लब के शपथ ग्रहण आयोजन में सर्वप्रथम श्री गणेश का वंदन किया गया और इनरव्हील प्राथना के साथ आरम्भ हुआ। जिसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष रीना शर्म ने उनके कार्यकाल में किए गए

सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तत्पश्चात नव अध्यक्षा श्रीमती संगीता सोनी को कालर पहना कर पद सौंपा। इसके साथ ही संगीता सोनी ने अपनी नई कार्यकारणी की भी घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पालीवाल, आईएसओ जयश्री शर्मा, एडिटर अर्चना सोनी ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर नवनिर्मित अध्यक्ष संगीता सोनी ने कहा कि इनरव्हील क्लब का अध्यक्ष बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती हैं इसको में पूर्ण रूप से जिम्मेदारी के साथ क्लब ने नियमों का पालन कर सामाजिक सेवा में

अग्रणी रहने का प्रयास करूंगी और क्लब के प्रोजेक्ट को भी प्राथमिकता से पूरा करूंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपील की एक पेड़ मां के नाम तो क्लब की सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण किया और उसको सुरक्षित कर पौधे से पेड़ बनने तक देखरेख का संकल्प भी लिया। इस शपथ आयोजन में इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ सदस्य डॉ. चंदा बोहरा, सरोज पालीवाल, हेमलता सोनी, सुधा सेठिया, जया बोहरा, विद्या खंडेलवाल, पदमा कासलीवाल, रीना शर्मा, सुनीता नागर, गीता सोलंकी, आशा सोनी आदि मौजूद रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर में परमार समाज द्वारा आयोजित भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर रथयात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान जगदीश स्वामी की यह रथयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता,

परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ियों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बनाने हेतु 05 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार एक शासकीय स्वराज भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में

सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का यह प्रयास है कि समुदाय में एक-दूसरे के प्रति सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और भाईचारे की सकारात्मक भावना विकसित हो। ताकि सभी मिलकर अपने क्षेत्र, अपने जिले, अपने राज्य और अपने देश के विकास में सामूहिक रूप से योगदान दे सकें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा एवं पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा, श्री गौरव सन्नी महाजन, श्री पंकज गुप्ता, पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे, पंडित मोहितराम पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद सिंह राजावत एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सीहोर स्थित भारत अभिकरण गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एवं जांच के दौरान एजेंसी पर गैस सिलेंडरों के स्टॉक एवं भंडारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

अनियमितताएं पाए जाने पर एजेंसी के 37 लाख 30 हजार 14 रुपये मूल्य के 1750 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जिनमें 1246 सिलेंडर भरे हुए एवं 504 खाली सिलेंडर शामिल हैं। अनियमितताएं करने पर एजेंसी के विरूद्ध पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

