धंनजय जाट/आष्टा। पुलक मंच परिवार इंदौर द्वारा अपनी अनुभवी टीम के माध्यम से आपका परिचय सभी ऑनलाइन सदस्यों से करवाएंगे ओर इसके बाद अगर किसी को भी किसी से चर्चा करना है तो वह भी करवाएंगे ओर किसी की कोई भी जानकारी सम्बन्ध अर्थात विवाह हेतु चाहिए तो उसमें भी पूरी तरह सहयोग प्रदान किया जावेगा।
उक्त जानकारी पुलक मंच के प्रमुख प्रदीप बडजात्या ने देते हुए बताया कि परिचय सम्मेलन 26 ओर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक ऑनलाइन होगा। श्री बडजात्या ने बताया कि कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा।
24 मार्च तक सभी प्रत्याशियों की पीडीएफ फाइल ओर झूम चेनल की लिंक भेजी जाएगा।
इसके पूर्व सभी आवेदन करने वालों को बायोडेटा एक बार फिर से चेक करने हेतु या करेक्शन करने के लिए भेजा जावेगा।परिचय सम्मेलन के बाद रंगीन आकर्षक किताब प्रकाशित होगी जो आपके पते पर कोरियर के द्वारा भेजी जाएगी। श्री बडजात्या ने कहा हमें आखरी तारिख तक भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।जरूरत मंद प्रत्याशियों की इन्ट्री निःशुल्क भी की जा रही है, आप निसंकोच हमे भेजे जो किताब में भी प्रकाशित होगी।परिचय सम्मेलन के माध्यम से तय होने वाली बेटी जो जरूरत मन्द होगी उनके अभिभावक चाहेंगे तो हम उनका विवाह भी हमारी ओर से निःशुल्क करवाएंगे ओर गृहस्थी का पूरा सामान भी देंगे।
श्री बडजात्या ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिवार से आग्रह किया कि अभी रजिस्ट्रेशन चालू है आप सम्पर्क कर सकते है।
इन नंबरों पर संपर्क कर सकते
हेल्पलाईन एवं सूत्रधार- श्रीमती वर्षिता जैन 99263 00605, वैभव कासलीवाल 87706 90433, दिलीप पाटनी 87709 06340, प्रदीप बड़जात्या 8770 133122 तथा इन नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं- 98270 55123, 92296 61591, 99937 65553, 95844 99100, 99260 13694, 93294 05142, 98934 22040