धनंजय जाट आष्टा:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा 11 मार्च को दसवीं परीक्षा 2021-22 का टर्म वन का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के कोपल ताम्रकार 100%, कनिष्का रणकौशल 100%, मृदुल बड़जात्या 99.50%, कुशाग्र धारवा 98.5% और मिताली सिंघी 97.50% पाँच छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।
प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा ने बताया कि, दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें विद्यालय के 38 छात्र-छात्राओं में से पांच ने 95-100%, आठ ने 90-95%, अट्ठारह ने 80-90% और बाकीं सात छात्र-छात्राओं ने 75-80% अंक प्राप्त कर सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। साथ ही विषय अंग्रेजी में 21, विज्ञान में 6, हिंदी में 6, सामाजिक विज्ञान में 3, गणित बेसिक में 6 तथा गणित स्टैंडर्ड में 6 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और तैयारी से अच्छा परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा सभी दसवीं के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए मिठाई खिलाकर उनको शुभकामना दी गई।