

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दातों की समस्याओं को लेकर अक्सर हम दंत चिकित्सक के पास जाते हैं, विद्यालय का सौभाग्य है कि डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर छात्र-छात्राओं को केवल दांतों की समस्याओं से निपटने की टिप्स बताएं, बल्कि मानव शरीर के अन्य रोगों से कैसे बचे यह भी समझाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर ने बड़ी ही खूबसूरती से दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य फादर मेल्विन सीजे एवं उप प्राचार्य सिस्टर सुमा, शिक्षिका श्रीमती नोहिला मेरी और विद्यार्थियों ने आभार प्रकट किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मध्यप्रदेश सरकार के उधोग मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा आज रतलाम में आयोजित रीजनल एंड्रस्ट्रीज स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव कार्यक्रम में रतलाम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअल आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पगारिया राम औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा 1540.19 लाख रुपयों की लागत से कराये जाने वाले अधोसंरचना विकास कार्यो का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा वर्चुअल भूमिपूजन किया गया । आष्टा स्तिथ औद्योगिक क्षेत्र पगारिया राम में

जिला उद्योग केंद्र सीहोर द्वारा आयोजित वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आष्टा के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भूमिपूजन कर पट्टिका का अनावरण किया । आयोजित कार्यक्रम में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का जिला उद्योग केंद्र सीहोर के अनुराग वर्मा व अन्य अधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया । वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा का एवं आष्टा क्षेत्र के समग्र विकास का जो आशीर्वाद मिला है,सब के सहयोग से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ विकास का इतिहास लिखने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा ।

आष्टा का औद्योगिक विकास भी मेरी प्राथमिकता में है,मेरा मानना है युवाओ को रोजगार के यही अवसर मिले इसके लिये क्षेत्र का औद्योगिकरण जरूरी है,इसके लिये सतत प्रयास रत हु, की क्षेत्र में नई नई औद्योगिक इकाईयों लगे और उनमें मेरे आष्टा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को यही रोजगार के सुअवसर मिले। आष्टा के इस बड़े भूभाग पर नया औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो रहा है,इसमें करीब 80 से अधिक 5 से 10 हजार स्कवायर फिट के प्लाट है । मेरा प्रयास है की आष्टा के शिक्षित बेरोजगार आगे आये लधु, सूक्ष्म उद्योग लगाये उनको इस प्रोजेक्ट में जो भी सुविधाए शासन स्तर से मिल सकती है में दिलाऊंगा,

मेरा युवा साथी अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाला युवा बने ये मेरा सपना है,जिसे हकीकत में बदलने में दिन रात लगा हु । आष्टा के इस नये औद्योगिक क्षेत्र में 5 एवं 10 हजार स्कवायर फिट के करीब 80 से अधिक प्लाट होंगे जो 95 साल की लीज पर दिये जायेंगे । जब यहा नई नई औद्योगिक इकाइयों आयेगी तो क्षेत्र का विकास होगा,रोजगार के अवसर खुलेंगे,व्यापार बढेगा,क्षेत्र की आर्थिक उन्नति होगी और क्षेत्र विकसित होगा । वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि,सभी मंडलो के अध्यक्ष,वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता,ग्रामीणजन उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ने देखा और सुना ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्यप्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम एवं लघु उद्योग भारती द्वारा सीहोर में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मध्यप्रदेश के सीहोर में एलईएएन मैनेजमेंट, जेडईडी सर्टिफिकेशन, आईपीआर एवं जीएम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में लघु उद्योग भारती के श्री देवेंद्र श्रीवास्तव ने लघु उद्योग भारती के कार्यों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश एवं देश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्र का सबसे बड़ा अखिल राष्ट्रीय संगठन है जो लघु और मध्यम उद्योगों के लिए कार्य करता है। कार्यशाला में बताया गया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुंचा सकेंl

उल्लेखनीय है कि लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रबंधक श्री मनीष अलावा ने गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए का आयोजन संपूर्ण भारत में रैंप नाम से कार्यशाला किया जा रहा है। कार्यशाला में जेड पॉलिसी ट्रेनर श्री आरके दलेला, रैंप ट्रेनर श्री मुश्ताक अली, जैम ट्रेनर श्री मुज़्ज़मिल कुरैशी, लघु उद्योग भारती के श्री विनोद नायर, श्री देवेंद्र श्रीवास्तव और श्री शेखर धूनाडे सहित अनेक उद्यमियों ने सहभागिता की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– सीहोर जिले के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर 10 जुलाई को होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं कथा की तैयारियों के संबंध में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, भोजनशाला, पंडाल आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंडित समीर शुक्ला साहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

