dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा:- नगर के नया बस स्टेंड स्थित विद्युत मंडल परिसर में स्थित श्री गणेश मंदिर में श्री नर्मदेश्वर महादेव मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कलश यात्रा नगर के मुख्य बुधवारा मार्ग से निकलकर बुधवारा श्रीराम मंदिर पहुॅची। कलश यात्रा में महिलाओ ने पीली साडियो में कलश सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली।

25 फरवरी से प्रारंभ हुए इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पार्वती परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा। यज्ञ आचार्य पंडित अयोध्या प्रसाद शर्मा, श्रीराम द्विवेदी, श्रीराम नरेश तिवारी, जयराम द्विवेदी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मूर्तरूप देगें। प्रतिदिन वैदिक पद्वति से यज्ञ होगा, जिसमें नगर के कई यजमान सम्मिलत होगें।

विद्युत मंडल के अधिकारियो, कर्मचारियो एवं मोहल्लेवासी व नगर के दानदाताओ के असीम सहयोग से यह आयोजन हो रहा हैं। मुख्य यजमान श्री शिव नारायण धनगर रिटायर्ड लाइन इंस्पेक्टर एमपीeb श्री शंकरलालजी वर्मा लाइनमैन, यज्ञ यजमान शंकरलाल वर्मा लाईनमेन, दिनेश धनगर, राहुल धनगर, गुरूदेव सिंह बैस, श्रीराम सिंह पटेल, रमेश सेन, आशु शर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मंदिर पुजारी लालजी गोस्वामी आदि होगें। कलश समारोह का पूर्व नगरपालिका कैलाश परमार ने अपने मित्र मंडल के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, ए.ई. दिनेश कटारे, देवकरण धनगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, श्रीमति राखी सुरेन्द्र परमार, राज परमार, जगदीश धनगर, राकेश धनगर, विनोद धनगर, विक्रम धनगर, आशीष धनगर, कपिल गोस्वामी, जितेन्द्र गोस्वामी, रंजना ठाकुर, सीतारानी चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!