dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धनंजय जाट/आष्टा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के निर्देश पर घर चलो घर घर चलो अभियान का शुभारंभ आष्टा विधानसभा के नगर पंचायत कोठरी से शुभारंभ किया जाएगा।

जिसमे मुख्य अतिथि सज्जनसिंह वर्मा रहेगे। कांग्रेस प्रवक्ता जहूर मंसूरी ने बताया कि 14 फरवरी दिन सोमवार को समय दोपहर 1 बजे बस स्टैंड कोठरी से प्रारंभ होगा।

ब्लॉक कांग्रेस, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस,ग्रामीण ब्लॉक नगर, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्तागण समय पर पहुचकर आयोजन को सफल बनाए।

अपील करने वालो में मेहरवानसिह मूंदीखेड़ी, जाहिद गुड्डू, कमल पहलवान, शांतिलाल पटेल, नरेंद्र ठाकुर आदि ने अपील की है कि समस्त आष्टा विधानसभा से बड़ी तादाद में कार्यकर्तागण पहुचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!