धंनजय जाट/आष्टा:- ग्रीन फील्ड स्कूल की कक्षा सातवीं की होनार छात्रा गहना सोनी पिता राकेश सोनी मेवाड़ा कॉलोनी आष्टा का सोमवार 7 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया।
ग्रीन फील्ड स्कूल द्वारा आज विद्यालय परिसर में शोक सभा कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल की होनहार छात्रा गहना सोनी को संस्था डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम, स्कूल प्राचार्य बबीता गौतम ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर संस्था के सुरेश कुशवाहा पुरुषोत्तम शर्मा, पूजा शर्मा, शबाना कुरेशी, पूजा मालवीय, पूजा व्यास, साफिया मैम, रानी सोलंकी, दीपिका उमठ, प्रतिभा सोनी, वैशाली नामदेव, निशा मैम, आयुषी सेन आदि उपस्थित रहे।