धंनजय जाट आष्टाः- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में पूर्व छात्र कुलदीप परमार पिता विक्रम सिंह परमार को नीट में उत्तीर्ण होने व गांधी मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. में प्रवेश लेने पर स्वागत किया व श्रीफल भेंट कर और शाफा बांद कर सम्मान किया।
कुलदीप परमार ने एन.ई.ई.टी. मे ऑल इण्डिया लेवल पर 605 वां स्थान व एम.पी. स्टेट में 283 रेंक प्राप्त किया। जिन्होने गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में एम.बी.बी.एस. में प्रवेश लिया।
एन.ई.ई.टी. मे उत्तीर्ण होने व गांधी मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. के लिए प्रवेश लेने पर राजश्री महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी व विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की बधाईकर्ता में राजश्री संचालक श्री बी.एस. परमार, प्र.प्रा. अर्जून परमार, सविता बैरागी, रामवती मेवाडा, मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाष मेवाडा, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पुष्पा मेवाडा, मनीष सोलंकी, भैयालाल वर्मा, दीपिका जैन, दीपिका जाधव, अखिलेश सक्सेना, महेश ठाकुर, रीना चौरसिया, बहादुर सिंह व रवि मेवाडा आदि उपस्थि रहे।