
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान के तहत आष्टा पुलिस की कार्यवाही। आष्टा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 11 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1,84,000 है। यह कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में की गई। 18/19 जून 2025 की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में ग्राम भंवरा में दबिश दी गई, जहाँ आरोपी बालमुकुंद परमार के घर की तलाशी के दौरान 11.5 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 305/25 दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि गांजे के स्रोत व

अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी ली जा सके।गिरफ्तार आरोपी:- बालमुकुंद परमार पिता दरियावसिंह परमार (उम्र 65 वर्ष), नि. ग्राम भटोनी रोज, भंवरा, जिला सीहोर। जब्त सामग्री:- अवैध गांजा – 11.5 किलोग्राम (अनुमानित मूल्य ₹1,84,000) सराहनीय भूमिका: निरी. गिरीश दुबे, उनि. अनिल डोडीयार, सउनि. रमेश माझी, प्रआर. मुकेश शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, शुभम मेवाड़ा, संजय शर्मा, जितेन्द्र चंद्रवंशी, राजेश परमार, म.आर. रजनी पुरबिया, सै. घासीराम।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत नशे एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से सीहोर स्थित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में नशामुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मनोवैज्ञानिकों ने नशामुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा हमारी क्षमताओं को कम करता है और हमें कमजोर बना देता है। यह हमारे और हमारे देश के विकास में प्रमुख बाधक तत्व है और हमें नशे से अपना और अपने समुदाय का बचाव करना चाहिए। इस अवसर पर सभी को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में 01 जून से 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सेमीनार में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री महेश यादव, केंद्र के संचालक श्री राहुल सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पूरे विश्व में जन-जन को शिव भक्ति में प्रेरित करने वाले और एक लोटा जल हर समस्या का महामंत्र देने वाले क्षेत्र की आन, बान और शान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी सरलता और सहजता से करोड़ों श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का संचार कर उनको धर्म के प्रति ऊर्जा प्रदान करने वाले पंडित श्री मिश्रा को विश्व के सर्वाधिम टीआरपी वाले आध्यात्मिक प्रवक्ता के सम्मान से सम्मानित करने के लिए ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम कुबेरेश्वरधाम पर पहुंची।

इस मौके पर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ओएमजी बुक आफ रिकार्ड का प्रमाण पत्र अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा को दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक विश्व रिकॉर्ड संकलन है, जो भारत में स्थापित है। यह एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और रिकॉर्डों को सूचीबद्ध और प्रमाणित करती है। ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए, किसी व्यक्ति या समूह को अपनी विशिष्ट प्रतिभा या उपलब्धि का प्रदर्शन करना होता है।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा शिव महापुराण सहित अन्य धार्मिक चर्चाओं के कारण विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय है और निरंतर लाखों की संख्या में उनकी कथाओं में श्रद्धालु उनकी कथा का श्रवण करते है इसके अलावा अन्य सोशल माध्यम से भी नियमित रूप से उनके संदेशों को श्रवण किया जाता है। जिसके कारण ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम कुबेरेश्वरधाम पर पहुंची और पंडित श्री मिश्रा का सम्मान किया। प्रोफेसर गुप्ता से चर्चा करते हुए पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि वह लंबे समय से कथा का आयोजन करते हुए आ रहे है।

धाम पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी और निशुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहाकि शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा और भक्ति का वर्णन है, और यह माना जाता है कि शिव का स्मरण और भक्ति करने से व्यक्ति को भौतिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं, और उसका कल्याण होता है। दुनिया की बात को छोड़कर भगवान शिव की भक्ति में मग्र रहे। आपका भरोसा ही भक्ति की पहली सीढ़ी है। शिव का अर्थ ही कल्याण है। प्राणी मात्र के लिए कल्याण और मुक्ति की प्राप्ति शिव पुराण के श्रवण से ही संभव है।
