धंनजय जाट आष्टाः- महात्मागांधी महाविद्यालय आष्टा में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती जी, स्वामी विवेकानंद तथा महात्मा गांधी जी के चित्रों पर जिला समन्वयक डॉ. तृप्ता झा व डॉ. सरला मेडम तथा निर्णायक गण ने माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में एकांकी, स्कीट, मूक अभिनय, मिमिक्रि विधाएं हुई इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला समन्वयक डॉ. तृप्ता झा व डॉ. सरला मेडम, शासकीय महाविद्यालय आष्टा से श्रीमान् हिमांषु राय सर उपस्थित रहे एवं निर्णायक की भूमिका में अकबर सिद्धकी, संजय दिक्षीत, अतुल सुराणा, सुनील शर्मा, नवीन शर्मा, संगीता ठाकुर मेडम ने निभाई।
महात्मा गांधी महाविद्यालय की संचालिका नेहा गुप्ता एवं प्राचार्य श्री वेद प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन विष्णु जावरिया ने किया तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।