जैन श्वेतांबर समाज की चातुर्मास समिति का गठन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- इस बार जैन श्वेतांबर समाज के श्री महावीर स्वामी गंज मन्दिर उपाश्रय में परम पूज्य साध्वीवर्या नम्रव्रता श्री जी म. सा. आदि ठाणा का चातुर्मास होना निश्चित हुआ है और म. सा. के प्रवेश की बेला समीप आती जा रही है। चातुर्मास सानंद, निर्विघ्न और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो तथा समाजजनो को इसका पूरा लाभ मिले इसी आशय से दिनांक 15/06/2025 रविवार को गंज मन्दिर जी उपाश्रय में गंज मंदिरजी ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नगीन जी वोहरा की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग चातुर्मास समिति के गठन के एजेंडा को लेकर आयोजित की गई।

जिसमे राहुल जी चतरमुथा द्वारा अध्यक्ष दंपत्ति के लिये श्री देशचंद जी वोहरा – श्रीमती भावना जी वोहरा के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसे उपस्थित सभी जनो ने हर्ष से सहमति प्रदान की। तत्पश्चात मनोनीत अध्यक्ष महोदय के साथ मिलकर चातुर्मास समिति का गठन किया गया। संपूर्ण समिति का विवरण निम्न है – संरक्षक – श्री सुंदर लाल जी वोहरा, श्री नगीन जी वोहरा एडवोकेट, श्री प्रदीप जी धाड़ीवाल, श्री पवन जी सुराणा, श्री प्रताप जी चतरमुथा। अध्यक्ष दंपत्ति- श्री देशचंद जी वोहरा – श्रीमती भावना जी वोहरा, उपाध्यक्ष – श्री पवन जी श्रीश्रीमाल, महासचिव -* श्री यश जी श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष – श्री मनोज जी ललवानी
सह – सचिव – श्री गौरव जी जैन
मीडिया प्रभारी(प्रवक्ता) – श्री अतुल जी सुराणा

कार्यकारिणी सदस्य-
श्री पंकज जी नाकोड़ा
श्री आलोक जी वोहरा
श्री राहुल जी चतरमुथा
श्री नगीन जी डूंगरवाल बेयजी
श्री उमेश जी श्रीश्रीमाल
श्री अंकित जी वोहरा

वैयावच्च समिति सदस्य –
श्री प्रतापमल जी चतरमुथा
श्री उमेश जी श्री श्री माल
श्री पराग जी धाड़ीवाल
श्री अखिलेश जी छाजेड़

महिला संगठन संयोजक एवं सांस्कृतिक आयोजन समन्वयक
श्रीमती रीना जी सुराणा (अध्यक्षा – श्री महावीर महिला मंडल, गंज)
श्रीमती नमिता जी सुराणा (अध्यक्षा – शाश्वत् बहू मंडल, गंज)

अंत में नव मनोनीत अध्यक्ष श्री देशचंद जी वोहरा ने प्रत्येक समाजजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत नशे एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से सीहोर स्थित सांदीपनि सीएम राइस मनुबेन स्कूल में चित्रकला एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “जिन्दगी को हॉं नशे को ना कहे” रही। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चित्र बनाकर एवं फुटबॉल खेलकर नशामुक्ति का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार नशा मुक्त

भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर श्री डीडी नागले एवं स्कूल के प्राचार्य श्री दीप सिहं राठौर सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित “ग्रामीण रंग पर्यटन संग” राज्य स्तरीय उत्सव में सीहोर कलेक्टर श्री बालागुरू के. सहित 10 जिलों के कलेक्टरों को उत्तरदायी पर्यटन मिशन, मध्य प्रदेश के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन परियोजना के सफल क्रियान्वयन में समर्पित सहयोग, दूरदर्शी नेतृत्व और सक्रिय भागीदारी के लिए अतुल्य भारत प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. को इस पहल के सफल क्रियान्वयन में अमूल्य योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के 37 जिलों में होम-स्टे निर्मित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!