जावर पुलिस ने गांजा विक्रय करते एक आरोपी गिरफ्तार किया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत जावर पुलिस ने गांजा विक्रय करते एक आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा दिनांक 17/18 जून 2025 की दरम्यानी रात को भाटीखेड़ा रोड, जावर जाने वाले मार्ग पर एक युवक तूफान भिलाला को अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद कर थाना जावर में अपराध क्रमांक 243/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी- तूफान पिता कारण सिंह भिलाला, उम्र 25 वर्ष, निवासी बामूलिया रायमल, थाना जावर। जप्त मादक पदार्थ- गांजा-मात्रा 500 ग्राम।सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक बल मालवीय, आरक्षक 624 मनोज, आरक्षक 278 पवन पटवा, आरक्षक 55 अनिल चौधरी, आरक्षक 855 कमलेश, सैनिक 330 जगदीश, सैनिक 168 राहुल, सैनिक 171 मानसिंह तथा समस्त थाना जावर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा बिजली ऑफिस के पास, मोंगियापुरा रोड, जावर से आरोपी धर्मेंद्र गांधी को मारुति वेन क्रमांक MP 09 BD 8049 में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

थाना जावर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 242/25, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी नाम: धर्मेंद्र गांधी पिता राधेश्याम गांधी
उम्र: 32 वर्ष निवासी: महाराणा प्रताप चौक, सोनकच्छ। जप्त मशरूका (अवैध शराब) 12 पेटी सफेद देशी प्लेन शराब – 600 क्वार्टर – 108 लीटर। 5 पेटी मसाला लाल देशी शराब – 250 क्वार्टर – 45 लीटर 1 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब – कुल 08.64 लीटर
1 पेटी ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब – 48 क्वार्टर – 08.64 लीटर
3 पेटी पावर 10,000 बियर (केन) – 72 केन – 36 लीटर
कुल शराब: 22 पेटी, 206.28 लीटर
शराब का अनुमानित मूल्य: ₹80,100/-

प्रयुक्त वाहन
मारुति वेन – MP 09 BD 8049

कुल जप्त मशरूका मूल्य
₹2,80,000/- (लगभग)

सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक विरमलाल वर्मा, आरक्षक 650 देवेंद्र, आरक्षक 640 शिवम तथा समस्त थाना जावर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.05.2025 को फरियादी राजकुमार जायसवाल ने रिपोर्ट किया कि उसका डंपर RJ 09 GE 4970 अपने पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था.रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 416/25 धारा 303(2),भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों पर ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – दिनांक 29.05.25 को टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डंपर का पीछा देवली जिला टोंक राजस्थान तक किया एवं साइबर टीम द्वारा कुछ संदिग्ध की जानकारी निकाली गई. जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा 15 दिन के अथक प्रयास के पश्चात् संदेही राधेश्याम कहार को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने साथी जैद खान निवासी पुनहाना हरियाणा के साथ मिलकर दिनांक 29.05.25 को सीहोर से डंपर चोरी कर सूरज गुर्जर निवासी राजमहल को बेचना बताया. आरोपी की निशादेही पर सूरज गुर्जर से डंपर बरामद किया गया

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा सीहोर लाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य अपराधों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया है अन्य एक आरोपी जैद खान फरार है जिसकी तलाश की जा रही है

नाम पता आरोपीगण
1. राधेश्याम कहार पिता सोजी लाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम अमर्तिया हिंडोली जिला बूंदी राजस्थान

  1. सूरज गुर्जर पिता भोजा राम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजमहल तहसील देवली जिला टोंक राजस्थान

जप्त शुदा माल मशरुका एक डंपर कीमत 65 लाख रुपये

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि कौशलेंद्र बघेल, उनि विक्रम आदर्श, प्र.आर. महेंद्र मेवाड़ा, प्र.आर. विक्रम रघुवंशी, आर. चंद्रभान सेन, आर.कपिल शर्मा, आरक्षक विवेक दागी,आर. नेपाल सिंह, आर . विष्णु भगवान आर. कपिल मेवाड़ा एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!