राजश्री आई.टी.आई. केम्पस में होगा रोजगार मैला का आयोजन
Updatenews247.Com/आष्टा:- नगर में संचालित राजश्री प्रायवेट आई.टी.आई. में दिनांक 24 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें क्वेस कार्प. देवास द्वारा पम्प मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के लिए भर्ती का साक्षात्कार रखा गया है। जिसमें आई.टी.आई. अथवा 12वीं अथवा स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। रोजगार मेले मे भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी सभी आवश्यक दस्तावेजो के साथ राजश्री आई.टी.आई. केम्पस बजरंग कॉलोनी आष्टा में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक उपस्थित होवे।