कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष होगा कार्यकर्ताओं की पसंद का- श्रीविल्ला प्रसाद

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक एवं जिला अध्यक्ष के लिए राय सुमारी करने के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीविल्ला प्रसाद प्रदेश पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा जयश्री हरीकरण पवन पटेल ने आज स्थानीय साहू गार्डन में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया और उसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की और यहां जाना कि अगला सीहोर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होना चाहिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

एआईसीसी ऑब्जर्वर श्रीविल्ला प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने यह तय किया है कि अब जिला कांग्रेस का अध्यक्ष उस जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर नियुक्त होगा और इसके साथ ही जिला अध्यक्ष को महत्वपूर्ण अधिकार दिए जाएंगे जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि संबंधित व्यक्ति विचारधारा के लिए कितना मजबूती से लड़ता है और विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ सभी लोगों को साथ लेकर चल सके प्रदेश कांग्रेस के ऑब्जर्वर नरेंद्र नाहटा ने कहा कि

आज भी कांग्रेस पार्टी मजबूत है बस हम सबको हमारे नेता राहुल गांधी जी की तरह दृढ़ संकल्पित होकर एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है यदि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर से कांग्रेस मजबूत होकर प्रदेश में दोबारा आएंगी उपरोक्त अवसर पर प्रदेश ऑब्जर्वर जयश्री हरीकरण एवं पवन पटेल ने भी संबोधित किया उपरोक्त महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती,सहप्रभारी दिनेश मेघानी,अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर,

प्रदेश समिति सदस्य कैलाश परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,जितेंद्र शोभाखेड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आष्टा, महेश मुंडीखेड़ी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,जाहिद गुड्डू नगर कांग्रेस अध्यक्ष आष्टा,कमल सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य,एन एस यू आईं जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर,जिला संगठन मंत्री गणेश तिवारी, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष सुनील कटारा की उपस्थिति में संपन्न हुई उपरोक्त अवसर पर सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी उपस्थित थे सबने बड़े उत्साह के साथ अपनी राय रखी और साथ में स्नेहभोज किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- चल समारोह का मकसद सभी एकजुट होकर समाज के लिए काम करें- संयोजक डॉ. अजय पटेल, अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज के तत्वाधान में हर्षोल्लास से निकाला गया भगवान जगदीश का भव्य चल समारोह, भगवान जगदीश की रथ यात्रा में भजनों पर झूमे भक्त। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज के तत्वाधान में रविवार को शहर में निकली भगवान जगदीश की रथयात्रा देखने लायक रही। भव्य यात्रा में शहर सहित आस-पास के समाजजन शामिल थे।

जिन्होंने आस्था और उत्साह के साथ भगवान के जयकारें लगाए। यात्रा का समापन विशाल जनसभा के रूप में किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजनों को यहां पर वक्ताओं ने संबोधित किया। यात्रा संयोजक डॉ. अजय पटेल के नेतृत्व में भव्य तैयारियां की गई थी। इस वर्ष भी अखिल भारतीय चन्द्रवंशी खाती समाज द्वारा भगवान जगदीश की रथ यात्रा बड़े पैमाने पर धूमधाम से निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गो पर रथयात्रा का कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया।

इस मौके पर लीसा टाकीज चौराहे पर विठलेश समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा, आशीष वर्मा, आकाश शर्मा, यश अग्रवाल, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, महेन्द्र शर्मा सहित अन्य ने यात्रा के संयोजक डॉ. अजय पटेल और चल समारोह के अध्यक्ष हरिओम पटेल सहित अन्य का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर के अनेक स्थानों पर चल समारोह का सभी सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के अलावा समाजों ने स्वागत किया। चल समारोह के संयोजक डॉ. अजय पटेल ने बताया कि जिसके

सिर पर जगन्नाथ का हाथ, जगत उसके साथ, भव्य रथ यात्रा शहर के भोपाल नाका आवासीय स्कूल से आरंभ हुई। इससे पहले यात्रा का शुभारंभ आस्था और उत्साह के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया था। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लीसा टाकीज पर समापन और महासभा में तब्दील हुआ। इस मौके पर मंच से समाजजनों ने अपने वरिष्ठजनों के संबोधन को सुना और पूरे उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चल समारोह का मकसद है कि सभी एकजुट होकर समाज के लिए काम करें।

उन्होंने सभी से मिलकर आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात पर जोर दिया। निकाली गई इस भव्य जगदीश यात्रा को निकालने के लिए लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। समाज के पदाधिकारी गांव-गांव पहुंचकर लोगों को इसके बारे में बता रहे थे। साथ ही शामिल होने की अपील कर रहे थे। आज जब यात्रा निकाली गई तो बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासी शामिल हुए। इसमें डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ ढोल-ताशे और भगवान जगदीश की झांकी सहित अन्य की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!