राजश्री प्रायवेट आई.टी.आई. मे विद्यार्थियों को अंकसूचि की गई वितरण
Updatenews247.Com/आष्टा:- राजश्री प्रायवेट आई.टी.आई. मे उत्तिर्ण हुए विद्यार्थी अभिषेक, आन्नद, अनिल कुमार, दीपक, महेश, मनीष, मिर्जा अतिफ बेग, नवनीत, प्रकाश, संदीप, संजय, सोहन, तेजपाल, उदीत, विजेन्द्र, सतीश, दीवक वर्मा, अर्जून, अस्लम, कुलदीप, राजेश, रविन्द्र आमचा, सिद्धनाथ, सुनिल, गणेश, पंकज, राजेश, को अंक सूचि वितरण की गई। इस अवसर पर सस्ंथा संचालक बी.एस. परमार. जानकारी देते हुए बताया कि सन 2021-2022 में आई.टी.आई. करने के लिए विद्यार्थी अंतिम अवसर में 31 दिसंबर 2021 तक प्रवेश ले सकता है। इस अवसर पर अर्जून परमार, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, राहुल सेन, मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाश मेवाडा, सविता बैरागी, रामवती मेवाडा, महेश ठाकुर, प्रहलाद मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, भैयालाल वर्मा, दीपिका जाधव, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, जितेन्द्र आर्य, ज्योति ठाकुर, रवि मेवाडा और बहादुर सिंह उपस्थित रहे।