मां वैष्णवी नगर ऑफिस पर वीरेंद्र राठौर ने विधायक श्री मालवीय का वैष्णो देवी छाया चित्र एवं स्वामी विवेकानंद प्रतिमा सप्रेम भेंट कर किया भव्य स्वागत
Updatenews247.Com/आष्टा:- क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का मां वैष्णवी नगर ऑफिस मंडी गेट आष्टा पर मां वैष्णवी नगर प्रोप्राइटर वीरेंद्र राठौर द्वारा विधायक श्री मालवीय का वैष्णो देवी छाया चित्र एवं स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा सप्रेम भेंट कर पुष्प माला पहनाकर साफा बांधकर भव्य स्वागत किया।
विधायक श्री मालवीय के साथ मां वैष्णवी नगर ऑफिस पर इस अवसर पर मंडी व्यापारी एसोसिएशन संघ अध्यक्ष एवं आष्टा महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, विशाल चौरसिया, रवि शर्मा, गुरु चरण परमार, कालू भट्ट, पंकज राठी, सुमित मेहता, आनंद जैन आदि उपस्थित रहे।