धनंजय जाट/आष्टा। ग्रीन फील्ड कॉलेज में देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत एवं उनके साथ शहीद हुए सभी जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रंद्धांजली से पहले विपिन रावत जी के सम्पुर्ण व्यक्तित्व पर महाविद्यालय के डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने प्रकाश डाला। भारत को शक्ति सम्पन्न एवं दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति बनाने के लिए उन्होंने तीनों सेनाओं की एयर स्पेस, साईबर, मरीन कमाण्ड की पहल की जिसे उनका ब्रेन चाईल्ड कहा जाता था। यह उनकी कुशल निति ही थी।
भारतीय सीमाओं पर उन्होंने देश को मजबूत एवं सृद्धढ़ किया साथ में हेलिकॉप्टर उड़ा रहे एयर फोर्स के ग्रुप केप्टन वरूण सिंह के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर ग्रीन फील्ड महाविद्यालय के स्टाफ कर्मी नसीम अली,वीरेंद्र उपाध्याय,पुरुषोत्तम शर्मा, साजिद मंसूरी ,सुरेश कुशवाह, अनिल विश्वकर्मा, निलेश परमार ,सतीश मेवाडा,गोपाल ठाकुर,लक्की सर राकेश ,मोहन बागवान, दिव्या शर्मा, रीना मिश्रा,गरिमा दुबे ,किरण यादव,शुमायला सुलतान,हिमांशी झंवर, प्रिया मालवीय, दीपाली जैन,पूजा सेन, एवं एबीवीपी नगर मंत्री मनीष प्रजापति आदि ने श्री रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।