धंनजय जाट/आष्टाः- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में मनीषा पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह ठाकुर ग्राम कोदापूरा तहसील सोनकच्छ की पुत्री व स्वर्गीय ठाकुर रतन सिंह जी भाटी, चंद्रसिंह भाटी, हुकम सिंह भाटी बिलपान की भांजी का विवाह बलवान सिंह पिता ज्ञान सिंह पटेल ग्राम तालोद तहसील सोनकच्छ के साथ संपन्न हुआ।
दोनों पक्ष ने समाज हित को देखते हुए यह निर्णय लिया कि क्यों ना हम हमारे बच्चों की शादी हमारे ही क्षेत्र की धरोहर देव बड़ला में कर ले हमारे ही क्षेत्र में जब इतनी बड़ी प्राचीन धरोहर हैं जहां प्राचीन भोलेनाथ का मंदिर है मां नेवज नदी का उद्गम स्थल है हम समाज हित में अच्छा संदेश देते हुए बच्चों का विवाह यहीं पर किया।
दोनों पक्षों के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी वा कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने धन्यवाद अदा किया एवं वर-वधू को उज्जवल भविष्य के आशीर्वाद दिए एवं महादेव से प्रार्थना की हमेशा आपको खुश रखे समस्त क्षेत्रवासियों का स्वागत है यदि वह कोई भी धार्मिक कार्य यहां पर करें तो जो भी संभव मदद होगी वहां समिति करेगी वर पक्ष की ओर से 1101की राशि मंदिर में भेंट की गई।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह भगत जी, कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी, चंद्रसिंह ठाकुर, लखन सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह, कमल सिंह, दीपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।