धंनजय जाट/आष्टा। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता देवास महाराज विक्रम सिंह तुकोजी राव पवार का आज आष्टा नगर आगमन पर आष्टा मंडी के पूर्व डायरेक्टर रायसिंह मेवाड़ा के निवास पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। महाराज जा मेवाड़ा निवास पर साफा बांध कर पुष्पमाला पहना कर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर केदारसिंह मेवाड़ा, श्रीमती तारा कटारिया, रवि शर्मा, संजीव सोनी पांचम, देवकरण पहलवान, राजेंद्र गोस्वामी, भगवतसिंह मेवाड़ा, मोहनसिंह मेवाडा, दीपक पाटीदार, विजय मेवाड़ा,दीपक सोनी, जितेन बुद्धासा, वैदिक पाठक, अन्नू मेवाड़ा, देवेंद्र बागवान, देवेंद्र राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।