धंनजय जाट/आष्टा:- संस्था मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में अध्ययन कर रहे एक विद्यार्थी का इनरव्हील क्लब द्वारा वार्षिक शिक्षण शुल्क प्रदान कर छात्र को सहयोग प्रदान किया। इनरव्हील क्लब का उद्धेश्य हमेशा जरूरतमंद की मदद करना व प्रतीभावान छात्र/छात्राओं की आर्थिक सहायता कर छात्रो के उज्जवल भविष्य को सवारना है।
इसी प्रकार संस्था के कक्षा 11वीं के एक छात्र की आर्थिक स्थिति व छात्र की प्रतिभा को देखते हुए क्लब की अध्यक्ष श्रीमति वैशाली जाधव व श्रीमति अर्चना सोनी जी द्वारा संस्था में आकर छात्र की 1 वर्ष के सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क का भुगतान किया। इस अवसर पर संचालक मण्डल के सभी सदस्यो एवं संस्था प्राचार्य तथा शिक्षक/ शिक्षिकाओ ने इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष एवं सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया। व छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था के संचालक मंडल के सदस्य व अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री बी.एल. मालवीय, उपप्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, विकास चौरसिया, अंजली चौरसिया, करिश्मा चौपड़ा, अनिता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, बिन्दिया गोस्वामी, अंजू नावड़े, वर्षा माथुर, दिपिका मालवीय, लक्ष्मी परमार, तेजराज मेवाड़ा, मनिष चौरसिया, संदीप जोशी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, पंकज सिंह, रवि पाठक आदि उपस्थित रहे।