धंनजय जाट/आष्टा। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने हेतु सभी अपने-अपने आराध्यों के दरबार में आराधना – प्रार्थना , अरदास एवं दुआ कर रहे हैं। उसी कड़ी में 3 दिसंबर की शाम को श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में जय -जिनेंद्र महिला मंडल की टीम द्वारा भगवान के दरबार में 48 दीपों से आरती कर भक्तांबरजी का पाठ किया और पूरी दुनिया मैं तीसरी लहर से सभी को बचाने हेतु भगवान से प्रार्थना भी की गई।
जय जिनेंद्र महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा संजय जैन चाय घर ने बताया कि जब से कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में सुना है तो सभी भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि इस तीसरी लहर से ना केवल हमें अपितु पूरी दुनिया को बचाएं। इसीलिए जय जिनेंद्र महिला मंडल द्वारा 3 दिसंबर की शाम 7:30 बजे से श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में सभी महिलाओं ने श्री भक्तांबर जी का पाठ कर 48 दीप प्रज्वलित कर भगवान की आरती की तथा प्रार्थना की कि कोरोना से मुक्ति दिलाए।