धनंजय जाट/आष्टा:- न्यायालय परिसर आष्टा में 02 दिसम्बर 2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के तत्वाधान में 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रचार प्रसार एवं नागरिकों को जागरूक किए जाने हेतु भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा आष्टा, कन्नौदरोड, कन्नौदमिर्जी, जावर, कोठरी एवं मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आष्टाके प्रचार रथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे द्वारा रवाना किया गया।

उक्त प्रचार वाहनों द्वारा पूरी आष्टा, जावर, तहसील एवं नगर में समझौते के आधार पर राजीनामा किए जाने के लिए नागरिकों को यह प्रचार रथ जागरूक करेगें। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे द्वारा बताया गया कि न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में छूट के निर्देश दिए गए है। बैंक रिकवरी के प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। एवं 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता के राजीनामा योग्य मामले, क्लेम प्रकरण, अधिक से अधिक निराकरण किए जाने हेतु जन जागृति के लिए उक्त प्रचार रथों को गाॅंव-गाॅंव भेजे जाने हेतु रवाना किया गया।

तथा नागरिकों से श्री चैबे ने अपील की है कि वे लोक अदालत के माध्यम से जो छूट मिल रही है। उसका लाभ उठावे और अन्य प्रकरणों में जिनमें जमीन, जायदाद एवं घरेलू लड़ाई-झगड़ों के केस चल रहे है। उनमें आपस में राजीनामा कर सौहार्द्र एवं प्रेम पूर्ण वातावरण निर्मित करें। वैसे भी लोक अदालतों का यह नारा है कि लोक अदालत में प्रकरण राजीनामा के बाद न कोई जीतता है न कोई हारता है, और इस प्रकार राजीनामा करने से आपसी मतभेद भी खत्म हो जाते है।

इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना, न्यायाधीश श्री मनोज कुमार भाटी, श्रीमती सारिका भाटी, न्यायाधीश सुश्री आयुषी गुप्ता, न्यायाधीश बाॅबी सोनकर, मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भगत सिंह, मैनेजर कन्नौदमिर्जी, आदित्य दमाड़े, मैनेजर कन्नौदरोड धनीराम टेकाम, मैनेजर जावर श्रीमती चारू शर्मा, मैनेजर कोठरी कैलाश पवार, एवं प्रिया एदलाबादकर सहायक ग्रेड-3, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, एवं सचिव भूपेश जामलिया लोक अभियोजक विजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुनील कचनेरिया, के.एल.पैरवाल अभिभाषक संघ आष्टा के सदस्यगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण मुकेश राजपूत, श्री उत्तम नारायण तिवारी, श्री संजय शर्मा, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री मुकेश महेश्वरी, श्री जीवन सिंह, श्री कपिल शर्मा, श्री राकेश त्रिपाठी, श्री अनिल वर्मा, श्री अशोक थापक, मनोहर सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!