धनंजय जाट/आष्टा:- शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा के स्वामीविवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट शाखा की गतिविधियों के अंतर्गत 30 छात्र-छात्राएं का दल एक दिवसीय औधौगिक भ्रमण करने गुरुवार को पीथमपुर ओधौगिक क्षेत्र के लिए रवाना हुआ।

प्लेसमेंट अधिकारी डॉ दीपेश पाठक, प्रो. विनोद पाटीदार, डॉ मेघा जैन, प्रो वैभव सुराणा की अगुवाई में रवाना हुए दल को कॉलेज प्राचार्य डॉ एम के तेजराज व प्राध्यापक हिमांशुराय श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि यह दल पीथमपुर स्थित फ्लेक्सीटाफ़ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड व अंबर कंफेसनरी पालदा इंदौर उद्योगों, तकनीकी प्रोजेक्ट औद्योगिक इकाइयों में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!