धनंजय जाट आष्टा:- घटना का संक्षिप्त वितरण:- फरियादिया रंजना रावत पति महेंद्र रावत उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 साईं कॉलोनी आष्टा ने दिनांक 27 11 2021 को थाना उपस्थित आकर थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27 11 2021 को साय 3:45 बजे के करीबन मैं व जेठानी किरण रावत अपनी ननन्द के घर किला आष्टा के लिए निकले थे तभी सुनहरी दरवाजा के पास अंदर पहुंचते ही थे कि सामने से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आये और मेरी गले की सोने की चेन खींच कर ले गए।

घटना पर से थाना आष्टा पर लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था मामले में अनुसन्धान के दौरान कार्रवाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार कर आरोपियों से ₹10000 का मरुस्का जप्त किया गया जो आरोपियों द्वारा चैन को बेचने के बाद प्राप्त किया गया था जिसके बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। यह आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की कई लूट की वारदातों में सीहोर, आष्टा, बैरागढ़, शुजालपुर आदि जगह पर नामजद है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी थाना मंडी जिला सीहोर के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा गठित टीम जिनका सराहनीय कार्य रहा:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी आष्टा मोहन सारवन के नेतृत्व में थाना प्रभारी आष्टा अनिल कुमार यादव, उनि रामबाबू राठौर सउनि गुलाब सिंह, आरक्षक 739 शैलेंद्र, आरक्षक 126 जितेंद्र, महिला आरक्षक 777 सोनम मिश्रा, आरक्षक 230 शिवराज, आरक्षक 09 हरिओम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!