धनंजय जाट आष्टा:- अजाक्स ने दो गरीब भाई बहनों के स्कूल की फीस जमा की ताकि उनकी पढ़ाई फीस जमा नहीं होने के कारण कहीं रुक ना जाए। अजाक्स (अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ) को जब यह पता चला कि आष्टा के एक मजदूर के बच्चों की पढ़ाई फीस जमा नहीं होने के कारण छूट रही है तो संघ ने इन दोनों भाई-बहनों की फीस जमा करने का निर्णय लिया।
अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल ने बताया कि अजाक्स अधिकारी कर्मचारियों के कल्याण के साथ ही मानव सेवा के भी कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह दोनों भाई बहन फीस जमा नहीं होने के कारण कक्षा दसवीं की परीक्षा से वंचित हो जाते। अजाक्स का प्रयास है कि किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई ना छूटे इसके लिए संघ यथासंभव ऐसे छात्रों की मदद कर रहा है। इस पुनीत कार्य में संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री आरके बांगरे सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।