धनंजय जाट/आष्टा:- विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में कोविड -19 का पालन करते हुए विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया 14 जनशिक्षा केंद्रों से आये बच्चों का पंजीयन किया गया। इसके बाद शिवर का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान गीत, नृत्य, कविता, अभिनय, चित्रकला, दौड, रंगोली, चेयररेस प्रतियोगिता करवाई गई, जिसके प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सभी बच्चों को स्वल्पाहार व भोजन के पैकेट का भी वितरण किया गया।बीआर सी अजब सिंह राजपूत ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि आप सामान्य बच्चों से कम नहीं हो हमे इनकी प्रतिभाओं को खोजने को आवश्कता है। ये बच्चे बहुत ही प्रतिभावान होते है।
इस अवसर पर एम आर सी श्रीमति प्रतिभा भावक, सीताराम गौर इच्छवार बी ए सी मनोज विश्वकर्मा, मनोहर लाल विश्वकर्मा, फूलसिंह सांकले, देवजी मेवाड़ा, लेखपाल हरेन्द्र सिंह ठाकुर, बबीता मेवाड़ा, नजमा कादरी जनशिक्षक जगदीश प्रसाद मालवीय, विजय सिंह जायसवाल, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, मांगीलाल सिसोदिया, विनोद परिहार, राकेश सूर्यवंशी, कमल किशोर, रजनीकर माहेश्वरी, केदार परमार वर्मा, गजराज बागवान, राजेश ऑपरेटर, रवि मेवाड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती प्रतिभा भावक शिविर प्रभारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।