धनंजय जाट/आष्टा:- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में डीआईजी श्री संजय तिवारी ने सपरिवार पहुंचकर बाबा बिल्केश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख शांति की प्रार्थना की एवं मंदिर परिसर का अवलोकन किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी वा कुं. विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं पहली बार देव बड़ला डीआईजी श्री संजीव तिवारी आए पुरातत्व विभाग द्वारा चल रहे कार्य की सराहना की एवं इस स्थान की काफी प्रशंसा की मंदिर समिति एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा डीआईजी श्री संजय तिवारी का स्वागत सत्कार कर शुल्प आहार करवाया एवं यहां की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया।
डीआईजी श्री संजीव तिवारी के साथ आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान जावर थाना टीआई मदनलाल इवने लखन सिंह हेड साहब जगदीश हेट एवं जावर थाना मेहतवाड़ा चौकी स्टाफ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी,कुं.भीष्म सिंह उमठ पप्पू डॉक्टर, कुं.विजेंद्र सिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि बजे सिंह मालवीय, पुजारी संतोष गिरी, ओमप्रकाश तिवारी, फतेह सिंह जी चौबारा आदि मौजूद रहे।