इनरव्हील क्लब ने रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की, बालिकाओं ने बनाई एक से बढ़कर एक रंगोली
Updatenews247.Com/आष्टा। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक कलाकार यहां पर हैं। आवश्यकता है हम ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाकर प्रोत्साहित करें। इनरव्हील क्लब ऐसी प्रतिभाओं को समय – समय पर आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रहता है। आज एक से बढ़कर एक रंगोली बालिकाओं ने बनाकर यह बता दिया कि यहां भी कलाकारों की कमी नहीं है। हम इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं। उक्त बातें इनरव्हील क्लब आष्टा 304 की अध्यक्ष वैशाली जाधव ने रंगोली प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत करते समय कहीं। इनरव्हील क्लब आष्टा 304 ने गुरुनानक जयंती और पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सांई कॉलोनी में क्लब की प्रतिभा नागर आईएसओ के यहां रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। उनमें इनर व्हील ब्रांडिंग करके प्रतियोगिता को नया रूप दिया इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती जाधव ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम भूमिका राजपूत, द्बितीय स्मिता नामदेव एवं तृतीय परि नामदेव सहित अन्य भूमिका नामदेव, राधिका मेवाड़ा, खुशी परमार को सांत्वना पुरस्कार के साथ ही सभी को प्रोत्साहन गिफ्ट दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष वैशाली जाधव, सचिव सरोज पालीवाल, अर्चना सोनी, आशा सोनी उपस्थित थे।