आष्टा:- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
Updatenews247.Com/आष्टा:- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गये है। इस सप्ताह भी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में भी इस गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ के द्वारा शिक्षको को “पॉस्को एक्ट” और बच्चों को बाल-यौन शौषण से सुरक्षा के संबंध में दिनांक 14 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021 तक विद्यार्थी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जानकारी दी गई। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल यौन शौषण के बारे में बताया गया। इस आयोजन में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा एवं शिक्षक भी शामिल हुए।