
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 रात्रि गश्त के दौरान दो शातिर बाइक चोर पकड़ाए, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद, सिद्दीकगंज पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।

दिनांक 12.06.2025 को सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ हाटपीपलिया की ओर से आ रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए सिद्दीकगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजूसिंह बघेल के निर्देशन में उपनिरीक्षक सूरज परिहार व सउनि लोकेश नेवारे की टीम द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से बरामद दोनों मोटरसाइकिलों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(1-E) व 303(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पूछताछ पर पाया कि उक्त चोरों ने सीहोर कोतवाली क्षेत्र और इंदौर लसुड़िया क्षेत्र से चोरी की थी आरोपियों से अन्य अपराधों की भी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सूरज परिहार, सउनि लोकेश नेवारे, प्र.आर. ठाकुर प्रसाद, आर. राकेश डावर, आर. कावसिंह रावत, आर. सुरेन्द्र राणा, आर. राहुल मांझी, आर. अमित ठाकुर, सै. संतोष वर्मा, राकेश पाल एवं परमानंद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना जावर पुलिस द्वारा धारा 173(8) जाफौ मे 07 वर्षो से फरार 10000 का इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे की सफलता प्राप्त। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार धारा 173(8) जाफौ के अंतर्गत फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- 173(8) जाफौ के अपराध मे कई वर्षो से फरार आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत एवं एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर थाना जावर के (1)–

अपराध क्रमांक 187/18 धारा 457/380 भादवि (2)- अपराध क्रमांक 201/18 धारा 457/380 भादवि (3)- अपराध क्रमांक 224- 34/18 भादवि में 07 वर्ष से फरार 10,000 के इनामी आरोपी कालू भील को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी- कालू पिता पार सिंह उर्फ पहाड सिह भील निवासी भटकुंड जिला देवास। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि बीरमलाल वर्मा, उनि संतोष विश्वकर्मा, आर 215 सुरेन्द्र , आर 326 सुभाष, आर 855 कमलेश सैनिक 330 जगदीश तथा थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल के लिये प्रत्येक माह की 09 एवं 25 तारीख को जिले के स्वास्थ्य केंद्रो पर देखभाल एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क लाभ प्रदान किया जा रहा है, ताकि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अभियान के तहत 09 जून को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 603 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 174 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क पाई गईं।

सीएमएचओ श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना हैं। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जाँच, दवाएं, एवं परामर्श दिया जा रहा है। अभियान के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं विशेष देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत प्रसव के समय जटिल अवस्था में उच्च चिकित्सा केन्द्रो में रेफर किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जाँच के लिये निशुल्क पिक अप एवं ड्राप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए 64 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- रोजगार विभाग, उद्योग विभाग एवं शासकीय आईटीआई द्वारा सीहोर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार, स्वरोजगार अप्रेंटसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 07 कंपनियों द्वारा 102 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले में 202 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया था। इसके साथ ही रोजगार मेले में उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 11 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की अल्फा प्रोटीन कंपनी 12, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा 18,

आईटीसी प्रथम एजुकेशन द्वारा 26, एलआईसी द्वारा 14, हर्बल लाइफ द्वारा 23, क्विज कॉप द्वारा 06, एलजी इलेक्ट्रानिक्स द्वारा 03 आवेदकों का मशीन ऑपरेटर, अप्रेन्टिशिप टेनी, मल्टीपल ऑफिस असिस्टेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, बीमा अभिकर्ता, एसोसिएट के पदों पर प्राथमिक चयन किया गया। इस अवसर पर जिन युवाओं को इस रोजगार मेले में रोजगार मिला उनके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी। सभी युवाओं ने सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे, जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं एवं अनेक स्थानों पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है,

जिसके तहत शिविर लगाकर टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत जिले में आयोजित शिविरों में आज शून्य से एक वर्ष की आयु के 457 बच्चों तथा एक वर्ष से अधिक आयु के 204 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 67 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
