आष्टा:- 24 नवंबर को आष्टा आएंगी मिस इंडिया और टाइटैनिक ब्यूटी
Updatenews247.Com/आष्टा:- अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के आष्टा चैप्टर के आगामी 24 नवंबर को आयोजित स्थापना समारोह में मिस इंडिया हर्षल बजाज, टाइटैनिक इंडियन ब्यूटी और मॉडल रागिनी द्विवेदी, संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव का आष्टा आगमन हो रहा है। समारोह मेंं विशेष अतिथि गोपालसिंंह इंजीनियर एवं नीलम राधेश्याम सोनी होंगे। आष्टा चैप्टर के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कुछ स्थानीय उपलब्धि प्राप्त समाजसेवी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।