आष्टा:- टैलेंट इनोवेटिव विद्यालय में करवाया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

Updatenews247/आष्टा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, द्वारा आजादी का का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेंस कार्यक्रम’’ अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2021 को विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें श्री सुरेश कुमार चैबे, के निर्देशानुसार श्री कंचन सक्सेना, द्वितीय जिला न्यायाधीश आष्टा द्वारा टेलेंट इनोवेटिव हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ एवं श्री कंचन सक्सेना द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन एज्यूकेशन बहुत जरूरी हो गया था। कोरोना महामारी में स्कूल, काॅलेज जो कि पूरी तरह से बंद कर दिये गये थे उस समय ऑनलाइन एज्यूकेशन द्वारा ही अपनी शिक्षा को शिक्षक के द्वारा दिए गए गाइडेंस से जारी रखा जा सका। इसलिए ऑनलाइन एज्यूकेशन बहुत जरूरी है। ऑनलाइन एज्यूकेशन इस विषय में उनके द्वारा जानकारी दी गई। शिविर का संचालन स्कूल के प्राचार्य श्री सुदीप जायसवाल द्वारा किया गया। उक्त शिविर में संध्या जायसवाल उप प्राचार्य, पूनम चंद जायसवाल, मनोहर सिंह राठौर एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!