धंनजय जाट/आष्टा:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिन शनिवार- 30.10.2021 को माडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में पालक शिक्षक सभा आयोजित की गई। सुबह 9 बजे से पालको के आने का सिलसिला लगभग दोपहर 01ः00 तक जारी रहा। इस दौरान 70 से 80 प्रतिशत पालक आकर शिक्षकगणो से मिले।

सभा में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया व उनकी प्रगती के बारे में समिक्षा की गई एवं तीमाही परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाऐ भी पालको को अवलोकन के लिये दी गई। पालको ने शिक्षकगणों की पढ़ाई एवं बच्चो की शैक्षणिक प्रगति के सम्बन्ध में अपने सुझाव एवं प्रतिक्रियाऐं सुझाव पुस्तिका में दर्ज किये। यह इस शाला की परम्परा रही है, और इस प्रकार शिक्षा का स्तर एवं गुणवत्ता में निरन्तर सुधार लाने के लिये षाला प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षकगण प्रतिबद्ध है।

इस शिक्षणिक सत्र 2021-22़ में भी शाला बोर्ड परीक्षाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के मेरिट मे आने की अपेक्षा करती है। उपस्थित शिक्षको में प्राचार्य बी.एल.मालवीय, विकास चौरसिया, निर्मला सारसिया, अंजली चौरसिया, करिश्मा चौपड़ा, अनिता विष्वकर्मा, कविता ठाकुर, बिन्दिया गोस्वामी, वर्षा माथुर, दिपिका मालवीय, लक्ष्मी परमार, तेजराज मेवाड़ा, मनिष चौरसिया, संदीप जोशी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, पंकज सिंह, आदि उपस्थित हुं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!