अलिपुर क्षैत्र सहित नगर मे पंचदिवसीय मां ज्वाला गरबा महोत्सव के भव्य विसर्जन, जुलुस के दुसरे दिन हुआँ कन्या भोज और भण्डारे का आयोजन, बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण कि,अलिपुर चौराहा माता मन्दिर व नगर में नजर गंज के श्री राम मंदिर में हुआं कन्या भोज और भण्डारे का आयोजन
धंनजय जाट/आष्टा:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अलिपुर क्षैत्र सहित नगर में पंचदिवसीय मां ज्याला गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसका विसर्जन जुलुस गत् दिवस अलिपुर क्षैत्र व नगर में बडी धुमधाम से निकाला गया विसर्जन जुलुस के दुसरे दिन अलिपुर चौराहा माता मंदिर व नजर गंज के श्री राम मंदिर प्रांगण मे विशाल कन्या भोज और भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमें अनेकों भक्तो ने पहुंचकर भोजन प्रसादी ग्रहण कि अलिपुर चौराहा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर प्रात: 11 बजे से कन्या भोज एवं भण्डारा प्रारंभ किया गया जिसका समापन सांय 5 बजे हुआ वहीं नजर गंज स्थित श्री राम मंदिर के प्रांगण में रात्रि 8 बजे से कन्या भोज और भण्डारे को प्रारंभ किया गया जो कि लंबे तक जारी रहा प्रतिवर्ष पंचदिवसीय गरबा महोत्सव के विसर्जन जुलुस के दुसरे दिन कन्याभोज और भण्डारे का आयोजन किया जाता है।
कन्याभोज एवं भण्डारे में श्रद्धालुओं द्वारा दान राशि या अन्नदान देकर विशेष सहयोग किया जाता है वहीं नवदुर्गा उत्सव समितियों, मंदिर समितियों और गरबा महोत्सव समितियों के द्वारा कन्याभोज और भण्डारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष नजर गंज के श्री राम मंदिर में भण्डारे एवं कन्याभोज के प्रमुख आयोजक सहित अन्य गरबा महोत्सव समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयों सदस्यों सहित सेकड़ो श्रद्धालुण उपस्थिति रहै।
वहीं नगर के अलिपुर चौराहा माता मंदिर के प्रांगण मे आयोजित विशाल कन्याभोज और भण्डारे के प्रमुख आयोजक सहित आदि अनेक नवदुर्गा उत्सव समिति, मंदिर निर्माण समिति, मां ज्वाला गरबा महोत्सव समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहै।