सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा की बैठक संपन्न,छात्रावास के निर्माण एवं विकास हेतु बनी कार्य योजना

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा जावर 7746898041- श्री राम सेंधव राजपूत समाज छात्रावास आष्टा पर आज सेंधव समाज की एक वृहद बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक में सेंधव समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति एवं छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर शोभा खेड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिसमें छात्रावास विकास हेतु अनेक योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया एवं आये सुझावों के अनुसार कार्य योजना बनाई गई । बैठक में डॉ रतनसिंह ठाकुर,भोलूसिंह ठाकुर,जितेन्द्रसिंह ठाकुर सहित अन्य समाज बंधुओं ने आदि ने अपने अनुभवों के आधार पर छात्रावास निर्माण हेतु अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए । बैठक में आये सभी सुझावों के आधार पर सभी ने एक राय होकर छात्रावास के सर्वांगीण

विकास हेतु कार्य योजना बनाने एवं निर्माण कार्य शुरू करने करने पर सहमति जताई। बैठक में सभी ने सेंधव समाज मे समाजिक विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथाशक्ति कार्य कर युवाओ को प्रेरित कर आगे लाने हेतु ठोस प्रयास करने का आव्हान किया गया । बैठक में श्री सेंधव राजपूत धर्मशाला की नवीन कार्यसमिति का गठन किया गया । जिसमें जीवनसिंह ठाकुर शोभाखेड़ी को अध्यक्ष बनाया गया एवं समाज के राजेन्द्रसिंह अरनिया राम,डॉ रतनसिंह ठाकुर बमुलिया भाटी,विश्राम सिंह ठाकुर गवाखेड़ा,धीरजसिंह ठाकुर परोलिया, गजराजसिंह, चंदरसिंह ठाकुर गवाखेड़ा को समिति में अन्य पदों पर नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन कमलसिंह अध्यापक द्वारा किया गया।

*मेंष:-* आज आपकी प्रतिष्ठा व ख्याति में वृद्धि होगी।लाभ के साधन बढेंगे व धन की प्राप्ति विशेष रूप से होगी।मकान भूमि के कार्य मे कुछ विघ्न बन सकते है।
उपाय:- सत्यदेव की कथा का पाठ करें
*वृष:-* आज महत्वपूर्ण विषय को लेकर कोई योजना पर विचार विमर्श सफलतम रहेगा।ज्वैलरी व वस्त्रों की खरीद होंगी।मांगलिक आयोजन में शिरकत कर सकते है।
उपाय:- देवी मंदिर में साड़ी दान करें

*मिथुन:-* आज राज्य कार्य का योग है नौकरीं बालो को स्थांतरण से लाभ होगा।पारिवारिक सुख समृद्धि बढ़ेगी।शिक्षाक्षेत्र में सफलता रहेगी।आज कार्य को टाले नही।
उपाय:- मिट्टी के कलश में जल भरकर मंदिर में दें
*कर्क:-* आज कार्य मे असफलता मन दुखी करेगी।सन्तान चिंता बन सकती है।शत्रुओं से सावधान रहें।वस्तु खरीदी हो सकती है।सट्टे के कार्य से दूर रहे।
उपाय:- किन्नर को मिष्ठान दे

*सिंह:-* आज सुखद आनंद का योग है।मंदिर,धर्मशाला अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धन व श्रम दे सकते है।शत्रुभय दूर होगा।कारखाने के कार्य में उन्नति रहेगी।
उपाय:- सूर्य यंत्र की पूजा करें
*कन्या:-* आज भाग्य सम्बन्धी कार्यो में सफलता मिलेगी।।धन का क्षेत्र मजबूत रहेगा।पितृ पक्ष से विशेष मदद मिलेगी। रत्न खरीदी हो सकती है।लम्बी यात्र का योग बन सकता है। 
उपाय:- मछलियों को दाना डालें

*तुला:-* आज मानसिक अशांति पैदा होगी।नकारात्मक बाते ज्यादा सुनने को मिलेगी।धैर्य की सीमा टूटने से भाषा मे निम्नता रह सकती है।मित्र सहयोग रहेगा।
उपाय:- मोर पंख पॉकेट में रखें
*वृश्चिक:-* आज रोजगार प्राप्त होने की अच्छी स्तिथि का निर्माण होगा और जो रोजगार में है उनको आय वृद्धि सम्भव है।धार्मिक कार्य का आनंद लेंगे।
उपाय:- मां सरस्वती को हलवे का भोग लगाए

*धनु:-* आज गलत लोगो से सावधान रहें।अपनी महत्वपूर्ण बातें गुप्त रखकर आगे बढे कार्यसिद्धि बनेगी।पीली वस्तु या वस्त्र का उपयोग कर किसी कार्य को प्रारंभ हितकर रहेगा।
उपाय:- अखंड चावल श्री गणेश जी को अर्पण करें
*मकर:-* आज अनजान व्यक्ति की मुलाकात से रहस्यमय बाते पता चल सकती है जो भविष्य के निर्णय में आपको हेल्प करेगी।भाई बन्धुओ का सहयोग लाभकारी होगा।
उपाय:- गुड कृष्ण मंदिर में अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज सुखद समाचार से दिन की शुरुआत बनेगी। किसी परियोजना का कार्य आपको मिल सकता है।इन्वेस्टमेंट धन वृद्धिकारक होगा।पैरों में दर्द परेशानी दे सकता है।
उपाय:- तुलसी के पौधे की पूजा करें
*मीन:-* आज निर्णय में थोड़ी सी भी त्रुटि बड़ा नुकसान दे सकती है,होशियार रहने की जरूरत है। आज उधार लेने देने से बचे।पत्नी स्वस्थ्यय पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- बरगद के वृक्ष की 7 परिक्रमा  करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top