

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरावर, हरनावदा ग्रामीणजन जन धाम की तीर्थ यात्रा से अपनी यात्रा सा आनन्द,धर्म ध्यान के साथ कर लौटने पर आज विधायक कार्यालय पर चार धाम तीर्थ यात्रा कर लोटे ग्राम मुरावर,हरनावदा के डॉक्टर ठाकुर हरिसिह पूर्व सरपंच,उदय सिंह मुरावर, गजराज सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच सहित अन्य सभी का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय पर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ईलाही,शंकरलाल बालोदिया,धर्मेन्द्र पहलवान,विष्णु परमार हकीमाबाद सहित अन्य सभी वरिष्ठजन उपस्तिथ थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- क्षेत्र के श्रद्धा और स्वाद का संगम कहे जाने वाले श्री नागेश्वर महादेव रेस्टोरेंट का शुभारंभ रविवार को एचपी पेट्रोल पंप, अलीपुर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर के समीप बेला पर धार्मिक आयोजन के साथ हुआ। शुभारंभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ के मधुर संगीत ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। इस पावन बेला पर क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का तुलादान भी बड़े ही श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अनेक संत-महात्माओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथियों में देवनखेड़ी सरकार अनार सिंह पडियार, सप्तश्री अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण उपाध्याय, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, नगर सेठ मुकेश बड़जात्या, योगेन सिंह ठाकुर अमरपुरा, सोनू गुनवान, महेंद्र ठाकुर (बापचा धाम), डोडी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, समस्त सरकार ग्रुप एवं श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर रविंद्र सिंह ठाकुर ‘बाबा साहब अतरलिया’ ने सभी अतिथियों, संतों और आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और रेस्टोरेंट को सेवा भाव से संचालित करने का संकल्प लिया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व आष्टा में स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के प्रथम नगर आगमन पर प्रभु प्रेमी संघ की स्थापना हुई और तब ही से गुरु पूर्णिमा, गुड़ी पड़वा, कार्तिक पूर्णिमा जैसे हिंदू धर्म के आयोजन सार्वजनिक समारोह के रूप में सम्पन्न होने प्रारंभ हुए, हिन्दू सनातन धर्म में गुरु की महत्ता को स्पष्ट करने हेतु गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है इस वर्ष का यह आयोजन दिनांक 10 जुलाई दिन गुरुवार को सुबह 8 के बजे से सुबह 10 बजे तक मानस भवन के विशाल प्रांगण में प्रख्यात संगीत कार भजन गायक राम श्री वादी की टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे, गुरु तत्व की महिमा पर जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर के परम शिष्य पंडित वैभव भटेले भोपाल प्रवचन देंगे। प्रभु प्रेमी संघ आष्टा के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल महासचिव प्रदीप प्रगति ने आग्रह किया है कि कार्यक्रम में समय पर पधारे।

*मेंष:-* आज मन की इच्छाऍ पूरी होगी।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। सुख के साधनमें।बढ़ोतरी होंगी।मङ्गल कार्यो की योजना पर कार्य होगा।मशीनरी खरीदी के योग है।शीत तकलीफ़ दे सकती है।
*उपाय:-गायत्री मंत्र का जाप करे*
*वृष:-* आज छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए सक्रिय होंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं।कार्यो में समस्या हो सकती है।कंधों में पीड़ा हो सकती है।धन व वस्तु चोरी से दुःखी हो सकते है।
*उपाय:-चावल शिव जी पर अर्पण करे*

*मिथुन:-* आज आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा जिसके सहयोग से आप कुछ लाभ पा सकते है।
*उपाय:-अदरक घर की दक्षिण दिशा मे रखे*
*कर्क:-* आज आपका बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे।मान प्रतिष्ठा से आप सम्पन्न होंगे।
*उपाय:-घी मंदिर मे दान करे*

*सिंह:-* आज आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।परिवार के साथ समय व्यतीत हो सकता है।रुका धन मिलने की सम्भवना है।
*उपाय:-माता को देव दर्शन कराये*
*कन्या:-* आज स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना आपको घातक सिद्ध होगा। कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज निवेश के लिये समय ठीक नही है अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें।
*उपाय:-गीता जी के प्रथम अध्याय का पाठ करे*

*तुला:-* आज कार्यक्षेत्र में आप काम में प्रगति देखेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।आय के नवीन साधन बन सकते है।नेत्रों की पीड़ा से सावधान रहें।
*उपाय:-किन्नर को वस्त्र दे*
*वृश्चिक:-* आज मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आपको भूमि, रियल-इस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।धन लाभ होगा।
*उपाय:-पांच सरसो के तेल के दीपक भैरव मंदिर मे लगाये*

*धनु:-* आज रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। यात्रा आपको प्रसन्नता देगी, आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं।लेनदेन में सावधानी रखें।
*उपाय:-पक्षियों को जल रखे*
*मकर:-* आज सन्तानआपके मुताबिक नहीं चलेंगी, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराजगी सभी के लिए नुकसानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ मुश्किल बढ़ती है।अपना ध्यान सिर्फ काम पर रखे।
*उपाय:-आंकड़े के वृक्ष की पूजा करे*

*कुम्भ:-* आज सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको बुरी तरह थकाएगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी।
*उपाय:-शमीपत्र शिव जी पर अर्पण करे*
*मीन:-* आज अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।धर्म आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी।समाज मे कोई बढ़ी जबाबदारी मिल सकती है।
*उपाय:- तीन गोमती चक्र अपने पॉकेट मे रखे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539**नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
