डॉ श्रीमती मिना सिंगी ने मां पार्वती धाम गौशाला में गौ माताओं को गो ग्रास खिलाकर मनाया जन्मदिन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की मां पार्वती धाम गौशाला में नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मिना विनीत सिंगी ने गौ माता की पूजन अर्चना विधि विधान से कर गौ माताओं को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर श्रीमती सिंगी ने मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को गौ माताओं के

आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु₹ 1100/रूपए की दान स्वरूप राशि प्रदान की गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विनीत सिंगी का पुष्पमाला एवं साफा पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गौशाला में उपस्थित श्रीमती सीता गोस्वामी, करण गोस्वामी, पीयूष गोस्वामी, मिश्रीलाल कुशवाहा, आदि ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी

*मेंष:-* आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। यात्रा व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। चोट-विवादादि से हानि की संभावना है।आय स्तर बढ़ेगा।प्रेम संबंध भावुकतापूर्ण रहेगा।
उपाय:-चंद्र देव को अर्ध्य दें व लाल रंग की राखी भगवान श्री राम को अर्पण करें
*वृष:-* आज कार्यक्षेत्र में आपकी सूझबूझ और विवेक द्वारा कुछ समय से चल रही समस्याओं में सुधार आएगा।दाम्पत्य जीवन में छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज करे।
उपाय:-माखन मिश्री श्री राम मंदिर में अर्पण करें व आसमानी रंग की राखी भगवान शिव को अर्पण करें

*मिथुन:-* आज क़रीबी पारिवारिक सदस्य आपको झुंझलाहट और जलन का अनुभव कराएंगे।बहस या झगड़े में उलझने की बजाय शांति से काम ले।खानपान पर ध्यान दे।
उपाय:-पॉकेट में लोहे की धातु रखें व हरे रंग की राखी श्री गणेश को अर्पण करें
*कर्क:-* आज आपकी सक्रियता और समझदारी से सभी प्रभावित होंगे। संकल्पशक्ति को बल मिलेगा। यात्रा का योग बना हुआ है। करीबियों में चर्चा का केंद्र रह सकते हैं।
उपाय:-केसर का दूध 9 वर्ष से छोटी कन्या को पिलाएं व क्रीम कलर की राखी भगवान कार्तिकेय को अर्पण करे

*सिंह:-* आज  आत्मविश्वास बढ़ेगा। चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। योजनाओं में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
उपाय:-शिव मंदिर में 13 ॐ चंदन से बनाएं व लाल रंग की राखी भगवान सूर्य देव को अर्पण करें
*कन्या:-* आज आपके हंसने-हंसाने का अंदाजा आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा।  आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको देखने को मिलेगा। परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।
उपाय:-बहनों और भांजियों को वस्त्र दें व हल्दी की राखी माता रानी को अर्पण करें

*तुला:-* आज वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें, सुनी-सुनाई बात पर विश्वास न करें। व्यर्थ खर्च की मात्रा बढ़ सकती है।
उपाय:-गुरु के दर्शन कर आशीर्वाद ले व मोतियों की राखी माता पार्वती को अर्पण करें
*वृश्चिक* आज धन प्राप्ति के विशेष योग बन रहे हैं। धन निवेश से लाभ होगा। आज किसी को उधार न दें, परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ाना लाभकारी रहेगा।स्वस्थ्यय ठीक रहेगा।
उपाय:-घर के मुख्य द्वार पर शमी पत्र लगाएं व केसरिया कलर की राखी भगवान श्री हनुमान जी को अर्पण करें

*धनु:-* आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा | ज्यादा समय सोसल साईट पर बीतेगा | साथ ही कुछ अच्छे दोस्त भी बनेंगे, जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे |
उपाय:-शनि मंदिर में छाते का दान करें व पीले रंग की राखी केल के वृक्ष को बांधे
*मकर:-* आज आपके निजी सम्बन्ध मधुर होगें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।कोई गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय:-ब्राह्मण को इत्र दें व नीले रंग की राखी भगवान शनिदेव को अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज वैचारिक रूप से काफी व्यग्र रहने के कारण कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना हितकर नहीं होगा। यात्रा-प्रवास में परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य की दिक्कतें आने की संभावना है
उपाय:-पक्षियों को दाना डालें व मेहरून रंग की राशि श्रीकृष्ण को अर्पण करे
*मीन:-* आज नवीन वस्तु की खरीदी होगी। भाई बहनों और मित्रों के साथ संबंध मधुर रहेंगे तथा कार्यों में उनका सहयोग मिलता रहेगा। संतान के विषय में अच्छा समाचार मिलेगा।
उपाय:-पीला रुमाल पॉकेट में रखें व पीले रंग की राखी भगवान श्रीविष्णु को अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top