गुरु प्रभु प्रेमी भक्त मंडली की अध्यक्ष बनी विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– समाज में सदैव अग्रणी रहने वाली विजयलक्ष्मी उपाध्याय को फिर एक नई जिम्मेदारी मिली विजयलक्ष्मी उपाध्याय ने सामाज में भी कई अच्छे कार्य करवाये हैं कई राष्ट्रीय पदों पर भी है हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर उन्होंने हिस्सा लिया है राष्ट्रीय प्रांतीय हर एक पद को अच्छे से निभाया है अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की भी अध्यक्ष रही है। अखंड ब्राह्मण समाज की भी गत चार सालों तक अध्यक्ष रही हैं

ह्यूमन राइट संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रही है वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय संरक्षक भी है‌ अखिल भारती मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय कार्यकारिणी में भी है। विजयलक्ष्मी उपाध्याय को कई सामाजिक संगठन ने बधाई प्रेषित की।बधाई प्रेषित करने वालों में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, गुरु प्रभु प्रेमी भक्त मंडली, अखंड ब्राह्मण समाज आष्टा।

*मेंष:-*  आज नया संबंध बनाना आपके हित में रहेगा, भविष्य में फायदा मिलेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ लम्बी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। ऊंचे ख्याल मन में आ सकते हैं।
उपाय:- राई अपने पॉकेट में रखें
*वृष:-* आज कामकाज के दबाव से खुद को शान्त रखे।गप्पबाज़ी और अफवाहों से दूर रहें। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े  आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं।
उपाय:- नमक घर के अग्नि कोण में रखें

*मिथुन:-* आज आर्थिक लाभ से उन्नती संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। वस्तुएं संभालकर रखें। अस्वस्थता तथा चिंता रहेगी।कार्य सिद्धि मिलेगी।
उपाय:- बेलपत्र के वृक्ष की पूजा करें
*कर्क:-* आज आपको किसी सरकारी मामले में लाभ मिलने वाला है। आपको इस लाभ का इंतजार पिछले काफी दिनों से था। इसे पाकर आप बहुत ही खुश होंगे।उधार लेनदेन से बचे।क्रोध न करे।
उपाय:- मंदिर में घी का दान करें

*सिंह:-* आज मान-सम्मान की वृद्धि होगी, संतान से जो आपकी अपेक्षा है बिल्कुल पूरी होगी, यदि आप विद्यार्थी हैं तो और मेहनत करें, अत्यधिक सफ़लता के योग ।सरकारी सर्विस  के योग बन सकते है।
उपाय:- अखंड श्रीफल देवी मंदिर अर्पण करें
*कन्या:-* आज व्यवसाय में अचानक घटनाएं घट सकती हैं। पेट दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे। निवेशादि हानि देंगे। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वेदनापूर्ण समाचार मिलेंगे । यात्रा होगी
उपाय:- तांबे के कलश से भगवान सूर्य देव को जल अर्पण करें

*तुला:-* आज आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा।मन भी मजबूत रहेगा।घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं। मन की शंका भी दूर हो सकती है।
उपाय:- तिल से बनी मिठाई भगवान विष्णु को अर्पण करें
*वृश्चिक:-* आज आपके सामने कोई पुराना मित्र आ सकता है जो आपको बहुत प्रिय था। नया काम करने की सोच रहे हैं तो कर सकते हैं अच्छा योग बन रहा है। आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
उपाय:-मंगल यंत्र की पूजा करें

*धनु:-* आज आपका दिन बेहतर रहेगा । जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है । आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । ऑफिस में आपकी किसी सहकर्मी से दोस्ती हो सकती है । कला और साहित्य से जुड़े लोग सफल होंगे।
उपाय:- शनि देव को फल अर्पण करें
*मकर:-* आज काम विलंब से पूरे होंगे। शत्रु कुछ अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे।  किसी अनावश्यक कार्य में खुद को आज शामिल न करें।शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट से बचे।
उपाय:-दूध जलाशय में प्रवाहित करें

*कुम्भ:-* आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे। मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी।
उपाय:-सुंदरकांड का पाठ करें
*मीन:-* आज के दिन कार्यस्थल पर आपका यश बढेगा।प्रमोशन के साथ ऑफिस में आपका मान सम्मान भी होगा। रुका हुआ पुराना धन आज वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।सुसराल पक्ष से कार्य सहयोग मिल सकता है।
उपाय:- पक्षियों के लिए जल रखें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top