खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराने, वर्ष 23-24 की बीमा राशि की मांग को लेकर हीरापुर-लोरास कलॉ के किसानों ने सौपा ज्ञापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- खेतो में खड़ी सोयाबीन की फसल पर पीला मोजक रोग लगने से खराब हुई फसल का सर्वे कराने, मुआवजा देने एवं वर्ष 2023-2024 की फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग को लेकर आज ग्राम हीरापुर एवं लोरास कलॉ के किसानों ने हाथों में खराब हुई फसलों के साथ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण मेवाडा के नेतृत्व में दोनों ग्राम पंचायतों के किसानों ने तहसील पहुच कर प्रदर्शन किया एवं

एसडीएम नितिन टाले के नाम संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार मुकेश सांवले को सौपा । पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मांग की की उनके क्षेत्र में करीब 80 से 90% सोयाबीन की फसल पीला मोजक व अन्य प्राकृतिक कारणों से खराब हो गई है । खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाये एवं मुआवजा व फसल बीमा दिलाया जाये। किसानों ने मांग की की वर्ष 2023-24 में भी जब फसल खराब हुई थी,जिसका सर्वे हुआ था लेकिन अभी तक बीमा राशि नही मिली,वो राशि भी दिलाई जाये।

*मेंष:-* आज का दिन अत्यंत शुभकारी होगा. अत्यधिक पराक्रम, भाई बहनों से मधुर संबंध, राज्य या पिता से जबरदस्त लाभ, भाग्य प्रबल, शत्रुओं पर प्रभाव एवं यात्रा अत्यंत ही फलदायी होगी।
उपाय:-मीठी थूली बेल को खिलाएं
*वृष:-* आज आपकी उर्जा एक दृढ़ राह की खोज कर आपके सामने केवल दो विकल्प रखेगी–सकारात्मक और नकारात्मक। या तो आप परिस्थितियों को स्वीकार करेंगे या पूरी तरह से नकार देंगे। आप कोई बीच का रास्ता स्वीकार नही करेंगे आपका विश्वासपूर्ण आक्रामक व्यक्तित्व आगे आएगा। सिर में दर्द रह सकता है।
उपाय:-भगवान दत्तात्रेय को चूरमे का भोग लगाएं

*मिथुन:-* बहुत ही अच्छा समय  है . पराक्रम अत्यंत बढ़ा – चढ़ा रहेगा . घर में सुख – समृद्धि की वृद्धि होगी . साजो – सामान और वाहन इत्यादि खरीदने के अच्छे अवसर बनेगे . दिन उत्साह वर्धक  रहेगा। हड्डियो में समस्या बन सकती है।
उपाय:-कुलदेवी को श्रृंगार अर्पण करें
*कर्क:-* आज आप कई तरह के परिवर्तन करने के मूड में रह सकते हैं। हालांकि आपके कार्यों को नई दिशा मिलेगी, परन्तु साथ ही आपको धीरज एवं संयम से काम लेना होगा। प्रियजनों से अप्रिय भाषा में बात न करे सम्बन्धो में कटुता बन सकती है।
उपाय:-सिंदूर के 11 स्वास्तिक हनुमान मंदिर में बनाएं

*सिंह:-* आज राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो को आगे बढ़ने के लिए कई अवसर आएंगे। शत्रु टिक नहीं पाएंगे। यात्रा से लाभ के प्रबल योग है। संतान और गर्भवती महिलाओं के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।  उतावलेपन और अहंकार से दूर रहें।
उपाय:-पीपल के पत्ते पर घी भरा आटे का दीपक रखकर शिव मंदिर में लगाएं
*कन्या:-* आज का दिन शुभ, समृ़द्धि और भाग्योदय लेकर आ रहा है। आप अप्रत्याशित सफलताएं प्राप्त करेंगे, लेकिन इसके साथ ही मानसिक तनाव की छाया भी रह सकती है। अविवाहितों के लिए विशेष शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
उपाय:-हरी सब्जियां गौ माता को खिलाएं

*तुला:-* सावधान, स्वास्थ्य की दृष्टि से आज ज्यादा सही नहीं है, इसलिए आप अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखे, बहार की चीज़ो के अपेक्षाकृत घर की बनी हुई चीज़ें ही खाये। अगर हो सके तो थोड़ा समय व्यायाम योग इत्यादि के लिए अवश्य निकाले। मानसिक तनाव न ले।
उपाय:-हरे मूंग श्री गणेश जी को अर्पण करें
*वृश्चिक:-* आज समय धन, सौभाग्य और संपत्ति के हिसाब से अतिशुभ रहने वाला हैं।  खर्च कुछ ज्यादा रह सकता है, इस समय व्यय पर अंकुश लगाएं, तो अच्छा रहेगा। व्यापारी, किसान, अधिकारी, श्रमिक एवं विद्यार्थी सभी मनचाही सफलता पा सकते हैं।
उपाय:-शमी वृक्ष की पूजा करें

*धनु:-* आज आर्थिक दृष्टि से अतिउत्तम होने जा रहा है। स्वयं की आय में वृद्धि के साथ साथ पितृ व मातृ पक्ष से भी जबर्दस्त आर्थिक सहयोग मिलने के संयोग बन रहे हैं। कर्ज का बोझ कम हो सकता है। आप नया मकान, वाहन और बड़ी संपत्ति ख़रीदी की योजना बन सकती है।
उपाय:-आंकड़े का पुष्प भगवान शिव को अर्पण करें
*मकर:-* आज आपका स्वागत कुछ ख़ास उपहारों के साथ हो सकता है।ख़ुशियों की सौगात मिलेगी। यह समय ज़िन्दगी के विभिन्न पहलुओं को आनंदित करने वाला होगा। पारिवारिक रिश्तों और दोस्ती का भरपूर आंनद मिलेगा। एसिडीटी की समस्या हो सकती है।
उपाय:-शनि देव को तिल का तेल अर्पण करें

*कुम्भ:-*आज का दिन कुछ ख़ास नहीं है तथा आपको सभी क्षेत्रों में बहुत सावधान रहने की सख्त जरुरत है। आपके वैवाहिक जीवन में नोक झोक रहेगी। आपका वाद विवाद आपके परिवारवालों के साथ भी हो सकता है। सेहत के मामले में भी सावधान रहें।
उपाय:-श्री गायत्री चालीसा का पाठ करें
*मीन:-* आर्थिक समृद्धि रहेगी। गृहस्थ जीवन में खुशनुमा वातावरण रहेगा। अचानक ही कोई प्रगति का समाचार प्राप्त होगा। ससुराल व मातृ पक्ष के विवादों का अंत होगा।  धैर्य व साहस के साथ आगे बढ़े।
उपाय:-पीला वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top