

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा चौरसिया समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ गीतांजलि गार्डन आष्टा में नागपंचमी महोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम समाज के आराध्य देव नाग देवता एवं नाना देवी का पूजन किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम के उपरांत वर्तमान अध्यक्ष राजारामजी चौरसिया एवं समाज के पंचों द्वारा सर्वसम्मति से श्री विनोद चौरसिया ग्राम मुगली को चौरसिया समाज आष्टा का अध्यक्ष एवं ग्राम खडीहाट से पधारे दिनेश चौरसिया को समाज का उपाध्यक्ष एवं रजत चौरसिया को युवा अध्यक्ष व संजय ओमप्रकाश चौरसिया को युवा उपाध्यक्ष चुना गया

तत्पश्चात समस्त समाज जनों द्वारा पुष्प माला व साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों, युवा साथी एवं समस्त मातृ शक्तियों ने कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें ग्राम खडीहाट, मुगली, मैना, निपानिया आदि जगहों से समाज के कार्यक्रम में पधारे सभी सामाजिक बन्धुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लक्ष्मी नारायण, जुगल किशोर, रमेशचंद्र,

पूर्व अध्यक्ष राजाराम, मिश्रीलाल खड़ी, जगदीश, विजय, बाबूलाल, ओमप्रकाश, महेश खड़ी, मोहन खडीहाट, मनोज, हेमंत, दिनेश, रघुनंदन, राजकुमार ,दीपक मैना, उपेन्द्र, दशरथ, अरविंद, योगेंद्र मुगली, सतीश, बद्री, धर्मेंद्र भैया, सोनू, अनिल, विजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र चौरसिया एवं मोंटी चौरसिया द्वारा किया गया। मातृशक्ति एवं महिला मण्डल द्वारा सभी से यह भी निवेदन किया कि आगामी सोमवार को पपनास नदी के तट से गायत्री शक्तिपीठ महादेव मंदिर में कावड़ लेकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर अभिषेक करने के लिए सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारे।

*मेंष:-* आज राज्य कार्य का योग है नौकरीं बालो को स्थांतरण से लाभ होगा।पारिवारिक सुख समृद्धि बढ़ेगी।शिक्षाक्षेत्र में सफलता रहेगी।आज कार्य को टाले नही।
उपाय:श्वान को घी की रोटी दे
*वृष:-* आज आपकी प्रतिष्ठा व ख्याति में वृद्धि होगी।लाभ के साधन बढेंगे व धन की प्राप्ति विशेष रूप से होगी।मकान भूमि के कार्य मे कुछ विघ्न बन सकते है।
उपाय:-चांदी की धातु दान करें

*मिथुन:-* आज कार्य मे असफलता मन दुखी करेगी।सन्तान चिंता बन सकती है।शत्रुओं से सावधान रहें।वस्तु खरीदी हो सकती है।सट्टे के कार्य से दूर रहे।
उपाय:-सप्त धान्य गौ माता को खिलाएं
*कर्क:-* आज महत्वपूर्ण विषय को लेकर कोई योजना पर विचार विमर्श सफलतम रहेगा।ज्वैलरी व वस्त्रों की खरीद होंगी।मांगलिक आयोजन में शिरकत कर सकते है।
उपाय:-चंद्रमा को अर्ध्य दें

*सिंह:-* आज भाग्य सम्बन्धी कार्यो में सफलता मिलेगी।।धन का क्षेत्र मजबूत रहेगा।पितृ पक्ष से विशेष मदद मिलेगी। रत्न खरीदी हो सकती है।लम्बी यात्र का योग बन सकता है।
उपाय:-नंदीगण को बेलपत्र अर्पण करें
*कन्या:-* आज सुखद आनंद का योग है।मंदिर,धर्मशाला अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धन व श्रम दे सकते है।शत्रुभय दूर होगा।कारखाने के कार्य में उन्नति रहेगी।
उपाय:-माता पार्वती को शमी पत्र अर्पण करें

*तुला:-* आज मानसिक अशांति पैदा होगी।नकारात्मक बाते ज्यादा सुनने को मिलेगी।धैर्य की सीमा टूटने से भाषा मे निम्नता रह सकती है।मित्र सहयोग रहेगा।
उपाय:-9 वर्ष से छोटी कन्याओं को बिंदिया दे
*वृश्चिक:-* आज रोजगार प्राप्त होने की अच्छी स्तिथि का निर्माण होगा और जो रोजगार में है उनको आय वृद्धि सम्भव है।धार्मिक कार्य का आनंद लेंगे।
उपाय:-सफेद ध्वजा शिव मंदिर में लगाएं

*धनु:-* आज सुखद समाचार से दिन की शुरुआत बनेगी। किसी परियोजना का कार्य आपको मिल सकता है।इन्वेस्टमेंट धन वृद्धिकारक होगा।पैरों में दर्द परेशानी दे सकता है।
उपाय:पार्थिव शिव लिंग बनाकर पूजा करें
*मकर:-* आज गलत लोगो से सावधान रहें।अपनी महत्वपूर्ण बातें गुप्त रखकर आगे बढे कार्यसिद्धि बनेगी।पीली वस्तु या वस्त्र का उपयोग कर किसी कार्य को प्रारंभ हितकर रहेगा।
उपाय:-श्री गणेश जी को सिंदूर का चोला अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज निर्णय में थोड़ी सी भी त्रुटि बड़ा नुकसान दे सकती है,होशियार रहने की जरूरत है। आज उधार लेने देने से बचे।पत्नी स्वस्थ्यय पीड़ा हो सकती है।
उपाय:-माता रानी को अखंड श्रीफल अर्पण करें
*मीन:-* आज अनजान व्यक्ति की मुलाकात से रहस्यमय बाते पता चल सकती है जो भविष्य के निर्णय में आपको हेल्प करेगी।भाई बन्धुओ का सहयोग लाभकारी होगा।
उपाय:-गले में काला धागा बांधे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
