

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– अशासकीय संस्था माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में प्रतिवर्ष के अनुसार दिनांक- 27/10/2025 को विज्ञान पर आधारित माॅडल व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रायमरी विंग कक्षा-3री से कक्षा-5वीं, सेकेण्डरी विंग मिडिल सेक्षन से कक्षा-6टी से कक्षा-8वीं, सेकेण्डरी विंग हायर सेक्षन से कक्षा-9वीं से 12वीं तक एवं साथ ही अटल टिंक्रिंग लेब (।ज्स्द्ध में भी छात्र/छात्राओं द्वारा मन मोहक व रोचक वकिर्ंग माॅडल्स तैयार किये गये। जिसमें स्माटर् गोगल फार ब्लाईंड मेन, हूमन फोलोविंग रोबोट, एज फाईंडिंग रोबर, फ्लाइंग ड्रोन, हूमन हेल्पिंग रोबट,

एन्टी एक्सीडेन्ट सेनसर्ड बस, मूविग हेन्ड, स्पेस रोबर, 3क् होलो ग्राम प्रोजेक्टर, स्मार्ट गिटार आदि विषयो पर माॅडल बनाये गये। इसी के साथ अन्य कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट व माॅडल में हाईड्रोलिक जेसीबी, वाटर डिस्पेन्सर, चन्द्रयान, रूम हिटर, रैन डिटेक्टर, डीजल इंजन, स्ट्रीम इंजन, मेप डिटेक्टर, मैथ फारमुला, पेन्डूलम, स्माटर् सिटी, स्वच्छ भारत, बारीष के जल का संघरण, ज्वालामुखी, वाटर हावेर्स्टिंग, सौर उर्जा, थमर्ल पावर, विधुत उत्पादन के वैकल्पिक साधनों, वषार् चक्र, पयार्वरण संरक्षण, पैड़-पौधे एवं अन्य विधुत बैटरी, जल संषोधन, आदि विषयों पर प्रोजेक्टस तैयार कर बहुत सुन्दर एवं प्रभावषाली ढंग से प्रस्तुती की गई।

इन सभी प्रोजेक्टस में सबसे ज्यादा आकषर्ण का केन्द्र स्मार्ट गोगल फार ब्लाईंड मेन, हूमन फोलोविंग रोबोट, एज फाईंडिंग रोबर, फ्लाइंग ड्रोन, एन्टी एक्सीडेन्ट सेनसडर् बस, मूविग हेन्ड, स्पेस रोबर, 3क् होलो ग्राम प्रोजेक्टर, स्मार्ट गिटार रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेष्य विद्याथिर्यो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विज्ञान के गूढ़ रहस्यो के प्रति गहन रूची एवं जिज्ञासा उत्पन्न करना है। विद्याथीर्गणों में इस प्रतियोगिता के आयोजन एवं अपने प्रोजेक्ट की तैयारी व प्रस्तुति करण के लिये काफी उत्साह एवं ललक देखने को मिली। यह अपने आप में एक बहुत ही अनूठा एवं सफल कायर्क्रम रहा। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र/छात्राओं को षाला के वाषिर्क पुरूस्कार वितरण कायर्क्रम में सम्मानित व पुरूस्कृत किया जावेगा।

संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवा, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, पूजा ठाकुर सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हम सब को शुरुआत शून्य से ही करनी पड़ती है-वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेश मिसलंकर- डिप्लोमा पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे- ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के 10वे डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में 300 छात्राओं को दिए डिप्लोमा। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन आपके लिए जो सार्थक प्रयास कर रहा है वो तब पूरे होंगे जब आप खुद को कामयाब बना पाएंगे। आप कामयाबी का मतलब ये न समझे कि हर एक को कोई बड़ा काम करना है। आपको अपने काम बेहतर ढंग से करना है। इसे सफल होना कहा जा सकता है। आपने एक कदम बढ़ाया और साल भर मेहनत भी की।

आप डिप्लोमा कोर्स सीखने आए तो फाउंडेशन ने आपकी पूरी मदद की। आज आपके पास डिप्लोमा है, लेकिन ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ आपको डिप्लोमा दिलाना नहीं है। आप इसका उपयोग कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी योग्य बनाए। खुद को आगे बढ़ाने के लिए आप आगे आए कई लोग आपकी कामयामी के हिस्सेदार बन जाएंगे। उक्त बातें शनिवार की होटल ब्ल्यू स्टार में आयोजित ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में

मौजूद समाजसेवी अखिलेश राय ने कहीं। उनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक सुरेश मिसलंकर, जगत गुरु पं. अजय पुरोहित और समाजसेवी रश्मि व्यास मौजूद रही। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के भारत प्रभारी साहित्यकार पंकज सुबीर ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान बताया कि यह ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का 11वां डिप्लोमा वितरण समारोह है। अब तक चार हजार से ज्यादा छात्राओं ने नि:शुल्क डिप्लोमा कोर्स किया है। इसके साथ ही 12वा बेच कोर्स कर रहा है। आगे भी ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं सीखें और डिप्लोमा कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में वैज्ञानिक सुरेश मिसलंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सफलता पाने के लिए गति नहीं दिशा की जानकारी होना जरूरी है। महामंडलेश्वर अजय पुरोहित ने बताया कि महिलाओं को ही घर और आने वाली पीढ़ी को संभालना और संवारना है। इसके लिए आप अच्छे से पढ़ें और आगे बढ़े। कार्यक्रम में 300 छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश अग्रवाल, सुनील भालेराव, अनिल पालीवाल, हितेंद्र गोस्वामी, अशोक राय, राजकुमार राठौर, राजेश चांडक, जोरावर सिंह, जयंत दासवानी, सन्नी गोस्वामी, शहरयार खान, सुनील पैरवाल और शिवम गोस्वामी मौजूद रहे।

