बलात्कार, छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोग करने वाले दंपत्ति 12 घंटे में गिरफ्तार

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सीहोर पुलिस थाना बुदनी पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता से बलात्कार, छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोग करने वाले दंपत्ति 12 घंटे में गिरफ्तार। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरण- दिनांक 29/05/2025 को नाबालिग फरियादिया द्वारा रिपोर्ट किया कि 27.05.25 की रात में आरोपी मालिक उर्फ आर्य़न उर्फ छुटकू निवासी ठीकरी सोहागपुर द्वारा शादी का झांसा देकर अपरहण कर ले गया औऱ खेत पर बलात्कार किया आरोपी के बहनोई राजेश चौधरी, बहन कांता बाई

निवासी माना बुधनी ने नाबालिग को भगाने में सहयोग किया व आरोपी राजेश चौधरी ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 65,74,87,61(2),137(2) बीएनएस 5एल/6,7/8,16/17 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत , श्री रवि शर्मा एसडीओपी बुदनी के द्वारा अतिशीघ्र आरोपियो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, थाना प्रभारी बुदनी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी

मालिक उर्फ आर्य़न उर्फ छुटकू एवं राजेश चौधरी, कांता चौधरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रय़ुक्त मोटर साईकिल जप्त की गई। आऱोपी- 1.मालिक उर्फ आर्य़न उर्फ छुटकू पिता राधेलाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ठीकरी थाना सोहागपुर नर्मदापुरम 2. राजेश चौधरी पित भागचंद अहिरवार उम्र 33 वर्ष निवासी सुरेला कलां पिपरिया हाल माना बुदनी 3. कांताबाई पति राजेश चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी सुरेला कलां पिपरिया हाल माना बुदनी। पुलिस टीम- थाना प्रभारी बुदनी उप पुलिस अधीक्षक चैनसिंह रघुवंशी, संदीप जाट उपनिरीक्षक, तेजराम Asi , HC रामप्रसाद, HC मीनाक्षी, आऱ. सोनू चौहान, हर्षित मालवीय ,हिमांशु राजपूत, गोविन्द, सिद्धार्थ।

*मेष:-* स्थान परिवर्तन, ससुराल से सहयोग, किसी प्रिय का आघात,आध्यात्मिक रुझान रहेगा।
उपाय:- कुशा श्रीविष्णु को अर्पण करे
*वृषभ:-* शेयर बाजार, लाटरी से धनलाभ,स्वभाव में बदलाव, भूमि भवन खरीदी,मातृ सहयोग प्राप्त हो सकता है।
उपाय:- तांबे का त्रिशूल माता जी को अर्पण करे

*मिथुन:-* व्यापार में लाभ,नौकरीं में पदौन्नति,सन्तान से सुख,रुके धन की प्राप्ति,वाणी में कर्कशता, कार्य मे ऊर्जा बनी रह सकती है।
उपाय:- माता सीता को साड़ी अर्पण करे
*कर्क:-* मानसिक चिंता,सम्पत्ति हानि,कार्य देरी,मनोबल में कमी,सेवक से हानि के योग बनते है।
उपाय:- भैरव मंदिर में चोला अर्पण करे

*सिंह:-* आत्मबल वृद्धि,सत विचार,महापुरुषों की संगति,स्वजनों का सहयोग,अनपेक्षित व्यय हो सकते है।
उपाय:- दूध मिश्रित जल शिव जी को अर्पण करे
*कन्या:-* सन्तान की चिंता,सार्थक निर्णय,सकारात्मक विचारों का प्रादुर्भाव, वाणी में मधुरता, रोग से राहत हो सकती है।
उपाय:- जायफल शिव जी को अर्पण करे

*तुला:-* विवाह सुख,व्यापार स्थिरता,लाभ में वृद्धि,अतिथि सत्कार,कुछ मानसिक तनाव,धन संचय में वृद्दि हो सकती है।
उपाय:- पीपल वृक्ष की पूजा करे
*वृश्चिक:-* कार्य में बधाए,सामाजिक अपयश,आनंद की कमी, वाहन सुख,भवन निर्माण में देरी,गले मे पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- पीतल का कलश ब्राह्मण को दे

*धनु:-* लेखन कार्य मे सफलता,सामाजिक प्रतिष्ठा, आकस्मिक धन प्राप्ति,भाइयों से मनमुटाव दूर हो सकता है।
उपाय:- अखंड चावल पक्षियों को खिलाएं
*मकर:-* व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता,मन प्रसन्नता, आवश्यक उलझने दूर होना,नये उत्तरदायित्व, त्वचा पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- घी का दीपक मंदिर में लगाएं

*कुंभ:-* पराक्रम में वृद्धि,रिस्तो में मजबूती, स्वस्थ्यय की अनुकूलता, व्यय पर आय की अधिकता रहेगी।
उपाय:- सिंदूर का स्वास्तिक घर के मुख्यद्वार पर बनाएं
*मीन:-* बुद्धि चातुर्यता में कमी,कार्यक्षेत्र में पकड़ कमजोर होगी।राजनीति हानि,ऋण में वृद्धि,मित्रो से धोखा हो सकता है।
उपाय:- श्री शब्द चंदन से भोजपत्र पर लिखकर पूजन करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!