महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू, समाज द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष भावना साहू का भव्य स्वागत, नव नियुक्त अधिवक्ता शालिनी साहू को दी बधाई

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज समय की आवश्यकता है की महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाया जाए। महिलाएं समाज को अच्छा प्रतिनिधित्व दे सकती है। उक्त आशय के उद्गार पंच साहू समाज की अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू एडवोकेट ने आष्टा साहू समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए। भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा, मध्य प्रदेश की अध्यक्ष एवं हाल ही में इंदौर में संपन्न हुए सकल पंच साहू समाज सिलावटपुरा की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू के आष्टा नगर आगमन पर साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समाजजनों ने पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर उन्हें विजय की शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं।

इस अवसर पर श्रीमती भावना साहू ने नगर के बीचोबीच स्थित साहू मैरिज गार्डन की सराहना करते हुए कहा कि नगर में समाज की संख्या कम होने के बावजूद इतनी भव्य जगह का निर्माण समाज की दूरदर्शिता और एकता का प्रतीक है। यह ना सिर्फ आष्टा बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. मांगीलाल जी साहू को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया और उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से निभाया। ऐसे व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वहीं जब भावना साहू जी को जानकारी मिली कि आष्टा नगर की अधिवक्ता शालिनी साहू पत्नी श्री जितेंद्र साहू युवा अध्यक्ष साहू समाज आष्टा एवं

स्व. श्री मांगीलाल जी साहू की पुत्रवधू ने अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूर्ण कर अधिवक्ता की सनद प्राप्त की है, तो वे स्वयं उनके निवास पर पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। भावना जी ने कहा कि शालिनी साहू जैसी बेटियाँ समाज का गौरव हैं, जो शिक्षा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में साहसिक कदम उठा रही हैं। नगर के गणमान्य नागरिकों, समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति में यह स्वागत एवं संवाद समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू, अशोक साहू मां शारदा, ओमप्रकाश साहू, पारस साहू, विष्णु साहू, राजकुमार, जितेंद्र, राम, श्याम, राहुल, मुकेश साहू, सतीश, मनोज, भविष्य आरुष, अंनत एवं मात्रशक्तियों में श्रीमति लक्ष्मी देवी, श्रीमति मोहिनी देवी, श्रीमति शोभा साहू, श्रीमति सपना साहू, रजनी साहू उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यार्थियों के लिए आष्टा इस्कॉन केंद्र द्वारा ‘महाअवतार नृसिंहदेव’ मूवी का विशेष प्रदर्शन। आष्टा इस्कॉन केंद्र की ओर से अंशय चित्रालय में महाअवतार नृसिंहदेव मूवी का विशेष शो आयोजित किया गया। आष्टा। धर्म और भक्ति की प्रेरणा देने वाले प्रयासों की श्रृंखला में आष्टा इस्कॉन केंद्र की ओर से आज अंशय चित्रालय में महाअवतार नृसिंहदेव मूवी का विशेष शो आयोजित किया गया। इस आयोजन में नगर के लगभग 150 विद्यार्थियों ने

भाग लिया और धर्म आधारित इस प्रेरणात्मक फिल्म का आनंद लिया। इस पहल की सराहना करते हुए कई विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा कि यह फिल्म न केवल शास्त्रों पर आधारित है, बल्कि बच्चों को धर्म की शिक्षा और भक्ति का भाव भी प्रदान करती है। इस अवसर पर इस्कॉन केंद्र के प्रमुख संदीप सोनी एवं अध्यक्ष नवीन पांचाल ने चित्रालय के संचालक का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और आग्रह किया कि ऐसी प्रेरणादायक धार्मिक फिल्मों का निर्माण निरंतर होता रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वीडियो केवल स्थानीय आष्टा क्षेत्र में प्रेरणा एवं प्रचार के लिए है।
इस्कॉन केंद्र आष्टा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए धर्मशास्त्र की शिक्षा और भक्ति की प्रेरणा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। हाल ही में आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा के माध्यम से भी विद्यार्थियों में आस्था, अनुशासन और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा दिया गया था। इस्कॉन केंद्र का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी को धार्मिक मूल्यों और भक्ति मार्ग से जोड़कर एक संस्कारवान एवं आदर्श जीवन की दिशा में प्रेरित किया जा सके।

*मेंष:-* आज परिवार को प्रसन्न करने के लिए प्रयास करेंगे गृहस्ती में कुछ उठा पटक रह सकती है मन उदास रहेगा। आपकी बातों से किसी का मन व्यथित हो सकता है।
उपाय:- पंच देवता की पूजा करें
*वृष:-* आज सांसारिक सुख सुविधा की और आप काम मन आकर्षित होगा प्रबंधन के क्षेत्र में आपका निर्णय क्षमता उत्तम रहेगी। मन की प्रसन्नता के लिए सामाजिक आयोजनों में शामिल होंगे।
उपाय:- बरगद के वृक्ष की तीन परिक्रमा लगाएं

*मिथुन:-* आज कार्यक्षेत्र में नवीन दायित्व मिल सकता है मांगलिक कार्यों के लिए तैयारी में व्यस्तता रहेगी। पुरानी यादें को याद कर मन प्रसन्न होगा गुरु दर्शन हो सकते हैं।
उपाय: पांच हल्दी की गठान नदी में प्रवाहित करें
*कर्क:-* संपत्ति को लेकर नवीन योजनाएं बन सकती है बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बड़ी राशि विनियोग कर सकते हैं। आर्थिक स्तर पर अनुकूलता रहेगी।
उपाय:- शमी वृक्ष में जल अर्पण करें

*सिंह:-* आज मानसिक चिंताएं आपको परेशान कर सकती है बिजली आदि से सावधान रहें जल्दबाजी में कार्य न करें परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
उपाय: शिवजी के ऊपर दही अर्पण करें
*कन्या:-* आज आपका खेती बाड़ी बागवानी आदि में रुझान बढ़ेगा धार्मिक आयोजनों के लिए आप अग्रणी भूमिका में रहेंगे परोपकार की योजना बन सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय:- गूलर का फूल देवी माता को अर्पण करें

*तुला:-* कार्यक्षेत्र में नवीन योजनाएं बनेगी सबके साथ मिलजुल कर कार्य करेंगे मन उत्साह से भरा हुआ रहेगा परिश्रम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उपाय:-लाल वस्त्र में सवा किलो गेहूं बांधकर दान करें
*वृश्चिक:-* आज दिन की शुरुआत सकारात्मक सूचनाओं से होगी लोगों के विवादों को सुलझाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी मान सम्मान और यश की प्राप्ति होगी धन उधर लेने से बचें
उपाय: जव तिल्ली श्री विष्णु को अर्पण करें

*धनु:-* दूसरों के मामले में बोलने से आज आपको अपयश मिल सकता है धन संचय न होने से मन व्यथित रहेगा। लेनदेन के मामले में किसी पर विश्वास ना करें पत्नी का साथ मिल सकता है।
उपाय:-नीला रुमाल अपने साथ रखें
*मकर:-* आज कुल देवी देवता के दर्शन का आप लाभ ले सकते हैं घर में धार्मिक आयोजन को लेकर योजना बनेगी नौकरी में सकारात्मक परिणाम रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा
उपाय: किन्नर को वस्त्र दान करें

*कुम्भ:-* आज बिगड़े हुए संबंधों में सुधार होगा शत्रुपक्ष से मधुर संबंध निर्मित होंगे आय के क्षेत्र में वृद्धि होगी वाहन आदि लेने की योजना बन सकती है। लकड़ी से चोट लग सकती है
उपाय:-मीठी थूली गौ माता को खिलाएं
*मीन:-* आज मित्रों के साथ पार्टी का आनंद ले सकते हैं श्रेष्ठ जनों का आशीष मिलेगा सामाजिक बड़ा कार्य दायित्व आपको प्राप्त होगा आपके नेतृत्व में संगठन की सफलता निश्चित होगी।
उपाय:- चने और चिरौंजी श्री हनुमान मंदिर में अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top